झारखंड: सिमडेगा एसपी डा. शम्स तबरेज के खिलाफ होगी कार्रवाई, पुलिस हेडक्वार्टर ने गवर्नमेंट से की अनुशंसा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित नवकार ज्वेलर्स से चोरी गये 80 लाख रुपये की सोना-चांदी व ज्वेलरी की सिमडेगा में बरामदगी के बाद हेराफेरी के मामले में अब एसपी डा. शम्स तबरेज पर भी शिकंजा कसेगा। पुलिस हेडक्वार्टर ने गवर्नमेंट से एसपी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की  अनुशंसा की है। 

झारखंड: सिमडेगा एसपी डा. शम्स तबरेज के खिलाफ होगी कार्रवाई, पुलिस हेडक्वार्टर ने गवर्नमेंट से की अनुशंसा
सिमडेगा एसपी डा. शम्स तबरेज (फाइल फोटो)।
  • छत्तीसगढ़ नवकार ज्वेलर्स से चोरी गये 80 लाख के ज्वेलरी बरामदगी में हेराफेरी का मामला

रांची। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित नवकार ज्वेलर्स से चोरी गये 80 लाख रुपये की सोना-चांदी व ज्वेलरी की सिमडेगा में बरामदगी के बाद हेराफेरी के मामले में अब एसपी डा. शम्स तबरेज पर भी शिकंजा कसेगा। पुलिस हेडक्वार्टर ने गवर्नमेंट से एसपी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की  अनुशंसा की है। 

झारखंड: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आवास HERITAGE BUILDING के रुप मेम होगा डेवलप, टेंडर जारी, छह माह में पूरा होगा काम
चोरी की सोना-चांदी बरामदगी की हेराफेरी मामले में डीआइजी की जांच रिपोर्ट में सिमडेगा के एसपी डा. शम्स तबरेज की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं। इन आरोपों पर पुलिस हेडक्वार्टर ने आठ नवंबर को एसपी से शोकॉज पूछा था। एक सप्ताह के अंदर एसपी को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने अब तक अपना जवाब नहीं दिया है। इसके बाद पुलिस हेडक्वार्टर ने स्टेट गवर्नमेंट ने एसपी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। कहा गया है कि एसपी सिमडेगा डा. शम्स तबरेज ने अपने ऊपर लगे आरोपों के विरुद्ध अपना जवाब नहीं दिया है। उनपर लगे आरोप गंभीर प्रकृति के हैं, इसलिए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

स्टेट गवर्नमेंट को लेना है निर्णय
स्टेट गवर्नमेंट को अब इस मामले में एसपी के खिलाफ कार्रवाई के बिंदु पर निर्णय लेना है। पुलिस हेडक्वार्टर ने अपनी अनुशंसा के साथ डीआइजी की रिपोर्ट की कॉपी भी लगाई है, जिसमें एसपी पर गंभीर आरोप लगे थे। उल्लेखनीय है कि रायपुर से चोरी गए जेवरात की सिमडेगा में बरामदगी के बाद हेराफेरी मामले में रांची के तत्कालीन डीआइजी पंकज कंबोज ने जांच की थी। डीआईजी की जांच मनें सिमडेगा पुलिस की कार्यशैली कटघरे में खड़ी हो गई। आनन-फानन में मामले में  एफआइआर दर्ज कर इस मामले में बांसजोर के तत्कालीन ओपी प्रभारी एशआइ आशीष कुमार, एएसआइ संदीप कुमार व पुलिस ड्राइवर शाहिद अरेस्ट कर जेल भेजे गये थे। 
एसपी-थानेदार का ऑडियो वायरल
अब एसपी व थानेदार के बीच कथित वायरल आडियो से नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस प्रकरण में एसपी डा. शम्स तबरेज की भूमिका व कार्यशैली की सीआइडी जांच जारी है।सिमडेगा के एसपी डा. शम्स तबरेज व बांसजोर के तत्कालीन ओपी प्रभारी आशीष के बीच हुई कथित बातचीत के वायरल आडियो की सत्यता के मामले में सीआइडी के एडीजी प्रशांत सिंह अपना मंतव्य दे सकते हैं। पुलिस हेडक्वार्टर ने उनसे मंतव्य मांगा है कि उक्त वायरल आडियो में किये गये दावे पर प्रारंभिक जांच में कितनी सच्चाई सामने आई है।

पुलिस कांस्टेबल तो आदेश पालक था, उसे बरी किया जाए: मेंस एसोसिएशन

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि अब तक जो बातें सामने आ रही हैं, उसमें प्रथम दृष्ट्या जब्त ज्वेलरी की हेराफेरी में बड़े-बड़े अफसरों की भूमिका उजागर हो रही है। इस प्रकरण में एक पुलिस ड्राइवर शाहिद जेल भेजा गया था। कांस्टेबल तो अपने अफसरों का आदेशपालक होता ही है। उसने वही किया जो उसके सीनियर अफसरों ने कहा। इसलिए जेल जाने वाले कांस्टेबल को तत्काल इस केस से बरी किया जाय। एसोसिएशन पुलिस जवानों के साथ भेदभाव नहीं होने देगा। इस प्रकरण में एसोसिएशन सभी पहलुओं पर नजर रख रहा है।

सीआइडी जांच पर भरोसा, निष्पक्ष जांच हो: योगेंद्र सिंह

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि सिमडेगा में ज्वलेरी की हेराफेरी मामले में सीआइडी की जांच चल रही है। उन्हें सीआइडी जांच पर भरोसा है। निष्पक्ष जांच होने पर सच्चाई सामने आयेगी। सीआइडी की जांच रिपोर्ट की समीक्षा की जायेगी। इसके बाद झारखंड पुलिस एसोसिएशन आगे की कार्रवाई करेगी। 
रायपुर पुलिस की एक टीम नेपाल में, सिमडेगा व साहिबगंज भी जायेगी दो टीमें

ज्वेलरी चोरी के मामले की जांच कर रही रायपुर पुलिस की एक टीम नेपाल में है। रायपुर पुलिस दो अन्य टीम साहिबगंज व सिमडेगा भी जायेगी, ताकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ-साथ गायब 40-45 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया जा सके। रायपुर पुलिस ने बरामद जेवरात के साथ गिरफ्तार सभी चार आरोपियों को रिमांड पर लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। 80 लाख के ज्वेलरी की चोरी मामले में रायपुर पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार केवल 38 लाख की चांदी है बरामद हो सकी है। अब भी 40 से 45 लाख का सोना गायब है। रायपुर पुलिस को नेपाल के उन दो युवकों की तलाश है, जो रायपुर स्थित नवकार ज्वेलर्स के पास गोलगप्पे का ठेला लगाते थे। इन्हीं दोनों युवकों ने साहिबगंज के चोरों को शरण दी। रेकी कर चोरी में मदद की थी।