Jharkhand : जामताड़ा में झाझा-आसनसोल एक्सप्रेस से कुचलकर दो लोगों की मौत

झारखंड के जामताड़ा में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। जामताड़ा -विद्यासागर रेलखंड के कलझरिया स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दो पैसेंजर्स की मौत हो गयी है।दोनों बॉडी की शिनाख्त नहीं की जा सकी है।

Jharkhand : जामताड़ा में  झाझा-आसनसोल एक्सप्रेस से कुचलकर दो लोगों की मौत
मौके पर जमा लोगों की भीड़।

जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। जामताड़ा -विद्यासागर रेलखंड के कलझरिया स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दो पैसेंजर्स की मौत हो गयी है।दोनों बॉडी की शिनाख्त नहीं की जा सकी है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: तपन राजगंज व विकास बने बरोरा थाना प्रभारी, पुटकी, जगोता समेत 11 थाना-ओपी में थानेदारों की पोस्टिंग

ईसीआर के चीफ पीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि अप लाइन पर मेमू ट्रेन से कट कर रेलवे ट्रैक पर चल रहे दो लोगों की मौत हो गयी। घटना के समय ट्रेन नंबर 12254 ( अंग एक्सप्रेस) घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर विद्यासागर कासीटांड़ के पास मौजूद थी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। घटना की जांच के लिए रेलवे ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

जामताड़ा डीसी शशिभूषण मेहरा ने बताया कि, लोगों से सूचना मिली कि डाउन लाइन से भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12254) गुजर रही थी। इसी बीच लाइन के किनारे डाली गयी गिट्टी का डस्ट उड़ रहा था। डस्ट को देखकर ड्राइवर को संदेह हुआ कि ट्रेन में आग लग गयी है और धुंआ निकल रहा है। इस कारण ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी। पैसेंजर भी उतर गये। इसी बीच अप ट्रैक पर जा रही आसनसोल से झाझा जानेवाली इएमयू ट्रेन की चपेट में आने से दो लो गों की मौत हो गयी। हालांकि रेलवे के अनुसार अंग एक्सप्रेस घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर थी।आग लगने जैसी कोई घटना नहीं हुई।

घटना को लेकर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल डिविजीन के डीआरएम चेतनानंद सिंह सहित रेलवे के अन्य अफसर,रेल पुलिस, लोकल प्रशासनिक व पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। रेलवे ट्रैक से दोनों बॉडी को एंबुलेंस से जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद से रेलवे और लोकल पुलिस ने आसपास ट्रैक पर सर्च किया। इस दौरान कोई भी हताहत नहीं मिला। घटना के बाद एसडीओ अनंत कुमार, करमाटांड़ थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे दुबे सहित अन्य अफसर काला झरिया पहुंच कर छानबीन किया। 

हेल्पलाइन नंबर
ASN(Asansol)-
7679523874
6294423832
Help line/ JMT(Jamtara)-9199605431
Help line no.:- 9641923814 (CRJ- Chittaranjan)
9641823882(JMT-Jamtara)
जामताड़ा डीसी शशिभूषण मेहरा ने कहा कि घटना के बाद दो पैसेंजर्स की मौत की सूचना है। घटनास्थल पर चार एंबुलेंस भेजी गयी हैं। बसें भी भेजी गयी हैं, ताकि जो पैसेंजर हैं, उन्हें सुरक्षित जामताड़ा पहुंचाया जा सके।डीआरएम ने कहा कि मौके पर दो लोगों के बॉडी मिले हैं। एंबुलेंस से दोनों बॉडी को हॉस्पिटल भेजा गया है. जांच करायी जा रही है कि ये कहीं से आये थे या फिर ट्रेन के पैसेंजर ही थे। सबकुछ सामान्य है।

पैसेंजर्स ने बताई आंखों देखी
मैट्रिक की परीक्षा देकर बेंगलुरु घूमने जा रहे झाझा के धपरी (छापा) निवासी 15 वर्षीय सिकंदर कुमार की ट्रेन से कटकर मौत की सूचना पर पूरा गांव गमगीन हो गया है। बेंगलुरु में सिकंदर के बहनोई मजदूरी करते हैं। उन्होंने सिकंदर को वहां घूमने बुलाया था। झाझा-हावड़ा रेलखंड पर बुधवार को अंग एक्सप्रेस में कलझारिया गांव के पास आग लगने की अफवाह फैली। सिकंदर बोगी से कूदकर अप लाइन में खड़ा हो गया था। इसी दौरान मेमू ट्रेन के गुजरने से सिकंदर की मौत हो गई। सिकंदर के साथ सोनो पुलिस स्टेशन एरिया के कुआवांग गांव के लीलो यादव एवं रंजीत कुमार थे। ये दोनों सुरक्षित हैं।
ऐसे हुआ हादसा
मृतक सिकंदर गांव के अधिकलाल यादव का इकलौता बेटा था। चार दिन पहले उसने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। उसके पिता मानसिक रूप से कमजोर हैं। सिकंदर ही घर का होशियार बेटा था। उसकी चार बहनों की शादी हो चुकी है। सिकंदर का परिवार काफी गरीब है। सिकंदर को साथ लेकर जा रहे लीलो यादव एवं रंजीत ने बताया कि अंग एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में वे लोग बैठे हुए थे। टिकट वेटिंग में था। जमीन पर बैठकर निकले थे। सिकंदर के बहनोई ने सिकंदर को लेकर आने के लिए कहा था। उसके साथ दोनों मजदूरी के लिए बेंगलुरु जा रहे थे। ट्रेन से धुआं निकलने के बाद तीनों व्यक्ति ट्रेन से नीचे उतरे थे। फिर ठीक होने के बाद तीनों ट्रेन में सवार हुए। कुछ दूर चलते ही ट्रेन के पहिये से काफी धुआं निकलने लगा। इसे देखते ही लोग ट्रेन से कूदने लगे। इसी दौरान सिकंदर ट्रेन से नीचे कूद गया और पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया।