झारखंड: डीजीपी ऑफिस में वर्षों से पोस्टेड पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर स्थित डीजीपी ऑफिस में वर्षों से पोस्टेड 10 पुलिसकर्मियों का गुरुवार को ट्रांसफर किया गया है। ट्रांसफर किये गये पुलिसकर्मियों में से कुछ पर आरोप भी लगे थे।  

झारखंड: डीजीपी ऑफिस में वर्षों से पोस्टेड पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर
  • ऑफिस की गोपनीयता भंग करने का भी आरोप

रांची। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर स्थित डीजीपी ऑफिस में वर्षों से पोस्टेड 10 पुलिसकर्मियों का गुरुवार को ट्रांसफर किया गया है। ट्रांसफर किये गये पुलिसकर्मियों में से कुछ पर आरोप भी लगे थे।  
बताया जाता है कि उक्त पुलिसकर्मियों में से कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी है,जिनपर गोपनीयता भंग करने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि उन पुलिसकर्मियों के द्वारा डीजीपी ऑफिस में आने वाले गोपनीय कागजात को पहले ही देख लिया जाता था।हालांकि इसकी कोई ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है।

जिन पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफ़र
पुलिस स्थापना परिषद की बुधवार को संपन्न हुई बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में डीजीपी ऑफिस में पोस्टेड सत्यपाल राम और रितेश कुमार को चाईबासा जिला ट्रांसफर किया गया है। रमेश कुमार सिंह और रवि शंकर पांडे को लातेहार, संजय कुमार सिंह और मनोरमा चौधरी को लोहरदगा व कमल साहू को साहिबगंज जिला भेजा गया है।

सुशील कुमार को पलामू जिला,मुकेश कुमार को गुमला व जहांगीर आलम को दुमका जिला ट्रांसफर हुआ है। पुलिस हेडक्वार्टर से इन पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर से संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है।