धनबाद: वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो हाइवा बरामद, पुलिस ने तीन क्रिमिनलों को किया अरेस्ट

पुलिस ने टुंडी में हाइवा लूट के मामले का भंडाफोड़ कर लिया है। मामले में टुंडी पुलिस ने दो हाईवा बरामद कर कीन क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। सिटी एसपी आर रामकुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है। 

धनबाद: वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो हाइवा बरामद, पुलिस ने तीन क्रिमिनलों को किया अरेस्ट

धनबाद। पुलिस ने टुंडी में हाइवा लूट के मामले का भंडाफोड़ कर लिया है। मामले में टुंडी पुलिस ने दो हाईवा बरामद कर कीन क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। सिटी एसपी आर रामकुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है। 
एसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में सिद्दीक उर्फ सादिक अंसारी, शाहिद अंसारी तथा आफताब अंसारी शामिल है। पुलिस इन क्रिमिनलों के निशानदेही पर दो हाइवा बरामद किया है। दोनों हाइवा को टुंडी इलाके लूटा गया था। टुंडी मनियाहीह पुलिस स्टेशन एरिया के तीन अलग-अलग क्रिमिनल केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
पकड़े गये क्रिमिनलों का पुराना रिकॉर्ड

सिटी एसपी आर रामकुमार मीडिया को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है। 19 नवंबर, 2020 की रात्रि 8:45 बजे मनियाडीह पुलिस स्टेशन एरिया के मछुआरा जंगल के पास आधा दर्जन क्रिमिनलों ने 19 नवंबर की रात पौने नौ बजे एक हाइवा ड्राइवर व खलासी से मोबाइल लूट लिए थे। इस संबंध में में डकैती की एफआइआर दर्ज की गई थी। एफआइआर दर्ज की गई थी। इसी गैंग ने 29 नवंबर  को पूर्वी टुंडी पुलिस स्टेशन एरिया के चांदोबा से हाईवा (jh10 एस 5310)चोरी कर ले गये थे। मनियाडीह पुलिस स्टेशन एरिया के माधवजोड़ा पहाड़ के पास एक फरवरी को हाइवा( jh10 जी 7052) ड्राइवर से दो मोबाइल फोन तथा 4000 लूट लिये थे।
पुलिस की स्पेशल टीम ने किया खुलासा

टुंडी में लगातार हो रही क्राइम की घटना के खुलासे के लिए डीएसपी हेडक्वार्टर-2 हिमांशुचंद्र मांझी के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई। टीम में टुंडी ओसी शारदा रंजन प्रसाद, पूर्वी टुंडी ओसी  कमलनाथ मुंडा, एसआइ प्रकाश कुमार, अनीश, संदीप कुमार, मनियारी पुलिस स्टेशन से प्रमोद,पवन कुमार रवि, हेमंत कुमार, रवि कुमार पटेल, को शामिल किया गया। पुलिस की टीम लूट में इस्तेमाल किये गये बाइक के बाइक नंबर से ही पुलिस उन क्रिमिनलों तक पहुंच पायी। 
उन्होंने बताया कि टुंडी में लगातार लूट की घटना को लेकर पुलिस परेशान थी। एक घटना में भुक्तभोगी ने क्रिमिनलों के बाइक की नंबर नोट कर लिया था। लूट के शिकार ड्राइवर ने पुलिस को क्रिमिनलों का बाइक नंबर बताया। बाइक ऑनर का पता करने पर सिद्धकी उर्फ सदीक अंसारी के बारे में पुलिस को पता चला। सादिक अंसारी पूर्वी टुंडी चालधोवा का रहने वाला था। घटना के दिन से ही वह टुंडी छोड़कर फरार था। पुलिस ने टेक्नीकल इन्विस्टिगेशन का सहारा लेते हुए उसे जामताड़ा नारायणपुर से गिरफ्तार किया। उसके निशानदेही पर गैंग में शामिल शाहिद अंसारी को बलियापुर एवं अफताब अंसारी को पंचेत से दबोचा गया। इन अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह द्वारा चुराये गये दोनों हाइवा भी बरामद कर लिया।