Jharkhand: कोल बिजनसमैन अभिषेक श्रीवास्तव मर्डर केस में मुख्य आरोपी टीपीसी कमांडर इरफान समेत तीन उग्रवादी अरेस्ट

कोयलांचल एरिया टंडवा, पिपरवार, खलारी,मैक्लूस्कीगंज, बुढमू और रातू में आतंक पर्याय और कोल बिजनमसैन अभिषेक श्रीवास्तव मर्डर केस का मुख्य आरोपी टीपीसी कमांडर इरफान अंसारी समेत तीन उग्रवादी को चतरा पुलिस ने अरेस्ट किया है।

Jharkhand: कोल बिजनसमैन अभिषेक श्रीवास्तव मर्डर केस में मुख्य आरोपी टीपीसी कमांडर इरफान समेत तीन उग्रवादी अरेस्ट
चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

चतरा। कोयलांचल एरिया टंडवा, पिपरवार, खलारी,मैक्लूस्कीगंज, बुढमू और रातू में आतंक पर्याय और कोल बिजनमसैन अभिषेक श्रीवास्तव मर्डर केस का मुख्य आरोपी टीपीसी कमांडर इरफान अंसारी समेत तीन उग्रवादी को चतरा पुलिस ने अरेस्ट किया है।
यह भी पढ़ें:Bihar: लखीसराय में स्कूल जा रही लड़की के सर में  सिरफिरे प्रेमी ने मारी गोली, छात्रा की हालत गंभीर, आरोपी अरेस्ट
एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए टीपीसी उग्रवादी संगठन केसब-जोनल कमांडर अभिषेक, एरिया कमांडर इरफान अंसारी और बलवंत को अरेस्ट किया है। इन उग्रवादियों के पास से पुलिस ने दो देशी पिस्टल, नौ जिंदा गोली, चार मोबाइल समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।
अभिषेक श्रीवास्तव मर्डर केस कई अन्य घटनाओं  में शामिल था इरफान  
उग्रवादी इरफान अंसारी ने एक के बाद एक कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। इनमें पिपरवार पुलिस स्टेशन एरिया के सेंगाबिलारी में जय अम्बे ट्रांसपोर्ट कम्पनी के हाईवा में आगजनी. पिपरवार और खलारी पुलिस स्टेशन एरिया के कोल-बिजनसमैन अभिषेक श्रीवास्तव को गोली मारकर मर्डर, पिपरवार पुलिस स्टेशन एरिया के राजधर रेलवे साईडिंग में लोडिंग-कार्य और टंडवा पुलिस स्टेशन एरिया के उतराठी में निर्माणाधीन सड़क कार्य को बाधित कर स्थल पर फायरिंग करवाना शामिल है। 

कोयलांचल के बिजनसमैन में था भय व्याप्त 
एसपी राकेश रंजन ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विगत कुछ दिनों से चतरा जिला के पिपरवार और टंडवा पुलिस स्टेशन एरिया में कोल बिजनसमैन और विकास कार्य से जुड़े बिजनसमैन को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के सब-जोनल कमांडर अभिषेक, एरिया कमाण्डर इरफान अंसारी उर्फ तुफान और सक्रिय सदस्य बलवंत उर्फ संदीप लोहरा के नाम पर जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी स्वरूप लेवी की मांग की जा रही थी। इससे कोयलांचल में कार्य से जुड़े बिजनसमैन के मन भय व्याप्त था। इसी दौरान चार जनवरी को पिपरवार पुलिस स्टेशन एरिया में कोल बिजनसमैन अभिषेक श्रीवास्तव को रांची के रातू पुलिस स्टेशन एरिया में गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। इ घटना के बाद उग्रवादी संगठन के सदस्यों की शीघ्र गिरफ्तारी और कोल कार्यों से जुड़े बिजनलमैन के मन में व्याप्त भय से मुक्त करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। द पुलिस की टीम ने तीनों उग्रवादियों को अरेस्ट कर लिया।
उग्रवादियों का रहा है क्राइम हिस्ट्री
पुलिस गिरफ्त में आये उग्रवादियों का क्राइम हिस्ट्री रहा है। इरफान अंसारी के खिलाफ रांची, चतरा और लातेहार जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में कुल 17 मामले दर्ज हैं। वहीं अभिषेक के खिलाफ चतरा और रांची में छह मामले दर्ज हैं।