Jharkhand : सात IPS एक माह से वेटिंग फॉर पोस्टिंग, DSP पोस्ट पर काम रहे हैं 21 नये प्रमोशन पाये IPS

झारखंड में पद खाली रहने के बावजूद आईपीएस अफसरों को पोस्टिंग नहीं की जा रही है। सात आइपीएस अफसर एक माह से वेटिंग फॉर पोस्टिंग में हैं। 21 नये प्रमोशन पाये IPS अभी भी DSP पोस्ट पर काम रहे हैं। साथ में प्रमोट हुए तीन आइपीएस जिले में एसपी बनकर कमान संभाले हुए हैं। 

Jharkhand : सात IPS एक माह से वेटिंग फॉर पोस्टिंग, DSP पोस्ट पर काम रहे हैं 21 नये प्रमोशन पाये IPS
एसपी के नो पोस्ट चल रहे हैं खाली।
  • एसपी के नो पोस्ट चल रहे हैं खाली
  • जैप और आईआरबी के 10 बटालियन में कमांडेंट का पद रिक्त
  • एडीशनल चार्ज के सहारे चल रहा है पांच बटालियन का काम

रांची। झारखंड में पद खाली रहने के बावजूद आईपीएस अफसरों को पोस्टिंग नहीं की जा रही है। सात आइपीएस अफसर एक माह से वेटिंग फॉर पोस्टिंग में हैं। 21 नये प्रमोशन पाये IPS अभी भी DSP पोस्ट पर काम रहे हैं। साथ में प्रमोट हुए तीन आइपीएस जिले में एसपी बनकर कमान संभाले हुए हैं। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad : DC ऑफिस के रेकड़ रूम के हेड क्लर्क ACB ने घूस लेते दबोचा
एसपी के नौ पोस्ट खाली
आईपीएस अफसर वेटिंग फॉर पोस्टिंग में हैं। एएसपी-डीएसपी के पद पर काम कर रहे हैं।  जिलों में एसपी का पद खाली है। धनबाद में सिटी और रूरल एसपी का पोस्ट, रांची के रूरल एसपी का पोस्ट, सीएम सिक्युरिटी के एसपी का पद, स्पेशल ब्रांच में एसपी का दो पोस्ट, एसपी ऑपरेशन, एसपी एससीआरबी और एसपी एसटीएफ के पोस्ट खाली हैं।

10 बटालियन में कमाडेंट के पद खाली

झारखंड में नक्सलियों से मुकाबला करने के लिए जैप और आईआरबी के बटालियन बने हैं। उद्योगों को सुरक्षा देने के लिए अलग से एसआईएसएफ का गठन किया गया। स्टेट में कुल 21 बटालियन हैं, जिनमें 10 बटालियन में कमाडेंट के पद खाली है। जैप की चार, आईआरबी की तीन, एसआईआपबी की दो और एसआईएसएफ की एक बटालियन में कमाडेंट नहीं हैं।  जैप के एक और आईआरबी की चार बटालियन में कमांडेंट का पद एडीशनल चार्ज के सहारे चल रहा है। 
पिकेटों के निरीक्षण का काम बंद 
जैप और आइआरबी की कुल 18 बटालियन के जवानों को नक्सल प्रभावित इलाकों में बनाये गये 115 पिकेटों पर तैनात किया गया है। बटालियनों में कमांडेंट के नहीं होने से पिकेटों के निरीक्षण का काम बंद है। नियमानुसार, कमांडेंट को साल में एक बार हर पिकेट का निरीक्षण करना है। वहीं पर रात भी बितानी है, ताकि जवानों के अनुशासन और उनकी सुविधाओं व समस्याओं को समझा जा सके।
पोस्टिंग के इंतजार में सात आईपीएस
स्टेट में में सात आईपीएस चंदन झा, अमित रेणु, आनंद प्रकाश, चंदन सिन्हा, अंबर लकड़ा, सुभाष चंद्र जाट और अनुरंजन किस्पोट्टा को वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा गया है।
दो बैच के आठ में चार बने एसपी, चार को इंतजार
झारखंड में दो बैच के आठ आईपीएस हैं। वर्ष 2018 और 2019 बैच के चार-चार, 2018 बैच के मुकेश लुनायत, के विजय शंकर, मनोज स्वर्गीयारी को सात अप्रैल 2022 को सरकार ने एसपी के पद पर पोस्टिंग दी। इसी बैच के हरविंदर सिंह अभी तक एएसपी के पद पर ही काम कर रहे हैं। वर्ष 2019 बैच के शुभांशु जैन को सरकार ने एसपी के पद पर पोस्टिंग दे दी है. जबकि उन्हीं के बैच के ऋषभ गर्ग, सुमित कुमार अग्रवाल और कपिल चौधरी अभी एएसपी ही हैं।