झारखंड : आंध्रप्रदेश व पश्चिम बंगाल के दो -दो नक्सलियों सहित 21 नये नक्सलियों पर इनाम की राशि घोषित

झारखंड गवर्नमेंट ने 21 नये नक्सली चिह्नित कर इनाम की राशि की घोषणा कर दी है। इन 21 नक्सलियों में आंध्र प्रदेश का नक्सली सैक सदस्य नरसन्ना पर 25 लाख रुपये व उसकी वाइफ रिजनल कमांडर पूनम पर 15 लाख रुपये की घोषणा की गई है।अन्य इनामी नक्सलियों में पश्चिम बंगाल के भी दो नक्सलियों सहित झारखंड बिहार के शेष नक्सली शामिल हैं। 

झारखंड : आंध्रप्रदेश व पश्चिम बंगाल के दो -दो नक्सलियों सहित 21 नये नक्सलियों पर इनाम की राशि घोषित
  • आंध्रप्रदेश वाले नरसन्ना पर 25लाख व वाइफ पूनम पर 15 लाख इनाम

रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने 21 नये नक्सली चिह्नित कर इनाम की राशि की घोषणा कर दी है। इन 21 नक्सलियों में आंध्र प्रदेश का नक्सली सैक सदस्य नरसन्ना पर 25 लाख रुपये व उसकी वाइफ रिजनल कमांडर पूनम पर 15 लाख रुपये की घोषणा की गई है।अन्य इनामी नक्सलियों में पश्चिम बंगाल के भी दो नक्सलियों सहित झारखंड बिहार के शेष नक्सली शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें:जयपुर से सीवान आ रहे एक ही फैमिली के चार लोगों की उत्तर प्रदेश में रोड एक्सीडेंट में मौत
झारखंड गवर्नमेंट ने जिन 21 नक्सलियों पर राज्य सरकार ने इनाम की घोषणा की है, उनमें दो स्पेशल एरिया कमेटी (सैक) सदस्य हैं। इन पर 25-25 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। इसी प्रकार एक रिजनल कमेटी सदस्य (आरसीएम) पर 15 लाख, एक जोनल कमेटी सदस्य (जेडसीएम) पर दस लाख रुपये, पांच सब जोनल कमेटी सदस्य (एसजेडसीएम) पर पांच-पांच लाख रुपये, पांच एरिया कमेटी सदस्य (एसी ) पर दो -दो लाख व सात कैडर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
नौ नक्सलियों पर नये सिरे से इनाम
झारखंड गवर्नमेंट ने पूर्व से घोषित नौ इनामी नक्सलियों पर नये सिरे से उनके पद के अनुसार इनाम की राशि बढ़ाई है। इसकी सूची भी जारी की गई है।अगर येनक्सली आपरेशरेन नई दिशा के तहत सरेंडर हैं तो इनपर रखी गई इना म की रा शि इन्हें मिलेगी या फिर ये पुलिस के हाथों पकड़े या मारे जाते हैं तो इनाम की राशि पुलिस टीम व उसके सहयोगियों को मिलेगी। गनर्ममेंट के आदेश पर गृह कारा एवं आपदाप्रबंधन विभाग ने इन नक्सलियों की लिस्ट जारी की है। इसमें उल्लेख किया गया है कि अगर लिस्ट जारी होने तक कोई नक्सली पकड़ा या मारा जाता है तो इस लिस्ट से उसका नाम विलोपित समझा जायेगा।
21 नये नक्सली  जिनपर  की गयी इनाम की घोषणा
1. दो स्पेशल एरिया कमेटी (सैक) सदस्य पर 25-25 लाख रुपये का इनाम 
 संतोष उर्फ विश्वनाथ उर्फ सिलाय उर्फ डोंगा गंगाधर राव उर्फ नरसन्ना (माओवादी,नरेंद्ररेंपुरम, पी.गन्नावरम, पूर्वी गोदावरी, आंध्रप्रदेश), 
प्रकाश महतो उर्फ अतुल उर्फ पिंटू महतो (माओवादी , अमल बस्ती, गोमिया, बोकारो )।
2. एक रिजनल कमेटी सदस्य,15 लाख रुपये का इनाम
पूनम उर्फ जोवा उर्फ भवानी उर्फ सुजाता (माओवादी , पति संतोष उर्फ विश्वनाथ, गुटाना देवी, पोलावरम, पूर्वी गोदावरी,आंध्रप्रदेश)।
3. एक जोनल कमेटी सदस्य, 10 लाख रुपये का इनाम 
मनोहर परहिया उर्फ मनोहर (जेजेएमपी उग्रवादी, अंबाटिकर, छिपादोहर, लातेहार)।
4. पांच सब जोनल कमांडर, पांच-पांच लाख रुपये का इनाम
गणेश लोहरा (जेजेएमपी उग्रवादी, मतली,पांकी, पलामू), श्याम सिंह सिंकू उर्फ चमाई पिंगुआ उर्फ गौरव (माओवादी, पोखरिया,कुमारडुंगी, चाईबासा ), बुल्लू उर्फ गौरी (माओवादी, पति चरण महतो उर्फ मदन, करमसोल, शालबनी,मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल, पिता स्व. अनिल महतो, जमीरडीहा, बेलपहाड़ी , झारग्राम, पश्चिम बंगाल), सालुकायम उर्फ सालुका उर्फ डांगील उर्फ मारू उर्फ भुवनेश्वर (माओवादी, कुदाबुरू, कायमसाई, सोनुवा, पश्चिमी सिंहभूम) व लाका पाहन उर्फ विशाल (पीएलएफआइ उग्रवादी, पतराटोली , खूंटी)।
5. पांच एरिया कमेटी सदस्य, दो -दो लाख का इनाम 
 दिनेश नगेशिया उर्फ दिनेश्वर नगेशिया (माओवादी, लावापानी, बगड़ू, लोहरदगा ), सुखलाल बिरजि या उर्फ अकेला बिरजिया (माओवादी, कवरी को टाम, गारू, लातेहार), बैजनाथ गंझू उर्फ बूढ़ा मरांडी (टीएसपीसी उग्रवादी, हेसाबार, बालूमाथ,लातेहार), रघुनाथ सिंह खेरवार उर्फ रघु (जेजेएमपी उग्रवादी,लेधपा , बेंदी,  लातेहार) व संजय प्रजापति (जेजेएमपी उग्रवादी , नावाडीह, छिपादोहर, लातेहार)।
6. सात कैडर, एक-एक ला ख रुपये का इनाम : 
 बातो तोपनो (पीएलएआइ उग्रवादी, टुरुंडू, कामडारा, गुमला ), ब्रजेश मां झी उर्फ बेगुला (माओवादी,डंडरा, गोमिया, बोकारो ), बिरसा मां झी (माओवादी,चोरपनिया, महुआटांड़, बोकारो ), पवन मांझी उर्फ लंगड़ा (माओवादी, चतरो,, खुखरा, गिरिडीह),अमृत उर्फ महरंगरं उर्फ संतु सिंह (माओवादी , सासंग, हेरहंज, लातेहार), डा . प्रदीप मंडल (माओवादी, भादुरदुपुर, डायमंड हार्वर, 24 परगना, पश्चिम बंगाल) व रामचंद्र यादव (टीएसपीसी उग्रवादी , उदासखंड, महुआडांड़, लातेहार)।
नौ नक्सलियों पर बढ़ाई गई इनाम की राशि
1. दीपक यादव उर्फ करण यादव उर्फ कारू यादव (माओवादियों का जोनल कमांडर से रिजनल कमांडर बना, ढोडवा, कटकमसांडी, हजारीबाग) : 10 लाख से 15 लाख रुपये।
2. अभिजीत यादव उर्फ सोनू यादव (माओवादियों का सब जोनल कमांडर से जोनल कमांडर बना, तिलैया, छत्तरपुर, पलामू) : पांच लाख से दस लाख रुपये।
3. गोदराय यादव उर्फ संजय यादव (माओवादियों का सब जोनल कमांडर से जोनल कमांडर बना, देवगन,छत्तरपुर, पलामू) : पांच लाख से 10 लाख रुपये।
4. चंदन सिंह खरवार उर्फ संजीवन उर्फ बैजनाथ उर्फ शत्रुघ्न मिस्त्री (माओवादियों का सब जोनल कमांडर से जोनल कमांडर बना , मईलमतलौंग, मनिका,लातेहार) : पां च लाख से 10 लाख रुपये।
5. सीताराम रजवार उर्फ रमण (माओदियों का सब जोनल कमांडर से जोनल कमांडर बना, सलैया, एनटीपीसी खैरा,नवीनगर, औरंगाबाद, बिहार) : पांच लाख से 10 लाख रुपये।
6. गोविंद बिरजि या : (माओवादियों का एरिया कमांडर से सब जोनल कमांडर, पुतरार, बगरू, लोहरदगा ) : दो लाख रुपये से पांच लाख रुपये।
7. रवींद्र मेहता उर्फ छोटा ब्यास (माओवादियों का एरिया कमांडर से सब जोनल कमांडर, कौड़िया टोला,भुखला, विश्रामपुर, पलामू) : दो लाख से पांच लाख रुपये।
8. जतरू खेरवार उर्फ टाना (माओवादियों के गुरिल्ला दस्ता से एरिया कमांडर, पुतरार, बगरू, लोहरदगा ) : एक लाख से दो लाख रुपये।
9. अमरजीत यादव उर्फ टींगू उर्फ लखन यादव (माओवादियों के सब जोनल कमांडर से जोनल कमांडर,गरहीतरी, बाराचट्टी, गया, बिहार) : पांच लाख रुपये से 10 लाख रुपये।