झारखंड: प्रेम प्रकाश की कंपनी ने बिना माइनिंग चालान 233 रेलवे रैक से भेजे स्टोन चिप्स

इलिगल माइनिंग में मनी लॉंड्रिग की जांच कर रही ईडी ने खुलासा किया है कि प्रेम प्रकाश की कंपनी ने बिना चालान के 233 रेलवे रैक में स्टोन चिप्स भेजे थे। ईडी की चार्ज में कहा गया है कि एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के इलिगल माइनिंग में प्रेम प्रकाश व पंकज मिश्रा के अलावा कोलकाता के बिजनसमैन संजय चौधरी और अमित अग्रवाल भी शामिल था।

झारखंड: प्रेम प्रकाश की कंपनी ने बिना माइनिंग चालान 233 रेलवे रैक से भेजे स्टोन चिप्स
  • पीपी को संरक्षण देनेवाले लीडर्स व ब्यूरोक्रैट्स की लिस्ट कोर्ट में सुपुर्द
  • सत्ता के दलाल के सीडीआर में सबका नंबर

रांची। इलिगल माइनिंग में मनी लॉंड्रिग की जांच कर रही ईडी ने खुलासा किया है कि प्रेम प्रकाश की कंपनी ने बिना चालान के 233 रेलवे रैक में स्टोन चिप्स भेजे थे। ईडी की चार्ज में कहा गया है कि एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के इलिगल माइनिंग में प्रेम प्रकाश व पंकज मिश्रा के अलावा कोलकाता के बिजनसमैन संजय चौधरी और अमित अग्रवाल भी शामिल था।

यह भी पढ़ें:इंडियन रेलवे दशहरा, दिवाली और छठ पर बिहार के लिए चलायेगी 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
ईडी की चार्जशीट में उल्लेख है कि सीटीएस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (U24117WB2003PLC111345) में संजय चौधरी भी डायरेक्टर हैं। इस कंपनी ने लंबे समय से बिना माइनिंग चालान के रेलवे के माध्यम से स्टोन चिप्स का ट्रांसपोर्टिंग किया है।  ईडी की ओर से कहा गया है कि बीएससीआई, एसवीवाईई, एडीटीजी और कुछ अन्य कंपनियों को सीटीएस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी कहा जाता है।

268 रेलवे रैक बुक किये, 251 रैक बिना माइनिंग चालान के भेजे गये
ईडी ने प्रेम प्रकाश के यहां से बरामद मोबाइल नंबरों के सीडीआर 89 पेज का जमा किया था। ईडी के इन्वीस्टीगेन में यह बात भी सामने आई कि प्रेम प्रकाश ने अपनी मजबूत प्रशासनिक पकड़ की बदौलत अपने सहयोगी संजय चौधरी के साथ मिलकर इलिगल माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग किया। ईडी ने बिहार के पीरपैंती रेलवे स्टेशन से वित्त वर्ष 2015-16 से 2022-23 के दौरान सीटीएस इंडस्ट्रीज और अन्य द्वारा किये गए रेलवे के माध्यम से स्टोन चिप्स के ट्रांसपोर्टिंग का डिटेल प्रस्तुत किया है। यह साहिबगंज के समीप स्थित है। ईडी के अनुसार, इस अवधि के दौरान सीटीएस इंडस्ट्रीज और अन्य ने स्टोन चिप्स ट्रांसपोर्टिंग के लिए 268 रेलवे रैक बुक किये थे। इनमें से 251 रैक बिना माइनिंग चालान के भेजे गये। यह रघुवर दास के कार्यकाल में भी बिना माइनिंग चलान के स्टोन टिप्स भेज गये। इस दौरानरघुवर दास 28 दिसंबर 2014 से 29 दिसंबर 2019 तक झारखंड के सीएम थे।
प्रेम प्रकाश की लीडर्स व ब्यूरोक्रैट्स तक बड़ी पकड़ रही 
संताल में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के इलिगल माइनिंग मामले में पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश व बच्चू यादव के खिलाफ दाखिल चार्जशीट के साथ ईडी ने प्रेम प्रकाश के काल डिटेल्स रिकार्ड (सीडीआर) से संबंधित दस्तावेज व दर्जनभर डिजिटल उपकरण भी कोर्ट में जमा किया है। ईडी ने सीडीआर से यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रेम प्रकाश की पॉलिटिकल लीडर्स से लेकर ब्यूरोक्रैट्स तक में बहुत पकड़ रही है।इसकी बदौलत उसने करोड़ों की कमाई की। प्रेम प्रकाश कि किन नेताओं से बात हुई है कि लिस्ट में सबका नाम उल्लेख है। 
इलिगल माइनिंग में प्रेम प्रकाश व पंकज मिश्रा ने मिलकर मोटी रकम की उगाही की। प्रेम प्रकाश को इलिगल धंधे में पॉलिटिकल लीडर्स व ब्यूरोक्रैट्स का सहयोग मिला।