इंडियन रेलवे दशहरा, दिवाली और छठ पर बिहार के लिए चलायेगी 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

इंडियन रेलवे दशहरा, दिवाली और छठ पर बिहार के बिहार के विभिन्न शहरों के लिए दूसरे बड़े शहरों से दो दर्जन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के चलायेगा। 

इंडियन रेलवे दशहरा, दिवाली और छठ पर बिहार के लिए चलायेगी 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

पटना। इंडियन रेलवे दशहरा, दिवाली और छठ पर बिहार के बिहार के विभिन्न शहरों के लिए दूसरे बड़े शहरों से दो दर्जन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के चलायेगा। 

यह भी पढ़ें:पासपोर्ट अप्लीकेंट अब पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए भी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
पूजा के दौरान संचालित होनेवालीं ट्रेनें 
03215/16 पटना-थावे-पटना 21 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रतिदिन। 
03230/29 पटना-पुरी-पटना 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को। 
04066/65 दिल्ली-पटना-दिल्ली गतिशक्ति 17 से 29 अक्टूबर तक। 
04076/75 अमृतसर-पटना-अमृतसर 18, 22 एवं 26 अक्टूबर को। 
01678/77 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपर फास्ट 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर सोमवार व शुक्रवार को। 
04040/39 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर मंगलवार एवं शुक्रवार को। 
04012/11 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को। 
82315/16 कोलकाता-पटना-हरिद्वार-कोलकाता एक अक्टूबर को। 
03169/70 कोलकाता-पटना-हरिद्वार-कोलकाता आठ अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार। 
03257/58 पटना-आनंद विहार-पटना 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर गुरुवार एवं रविवार को।
इंडियन रेलवे द्वारा पूजा स्पेशन ट्रेनों के परिचालन से अन्य राज्यों से बिहार आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलती है। पूर्व मध्य रेल के पटना, धनबाद, रक्सौल, बरौनी, गया, सहरसा, मुजफ्फरपुर,  दरभंगा, जयनगर, जोगबनी समेत अन्य स्टेशन के साथ हावड़ा,नई दिल्ली, जम्मू तवी, अमृतसर के अलावा कई जंक्शनों के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।