झारखंड: बंगाल से बनारस भेजी जा रही कोयला लदी नौ ट्रक धनबाद में जब्त, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार व यूपी तक की सेटिंग विफल

सएसपी असीम विक्रांत मिंज के निर्देश पर पुलिस ने निरसा समेत अन्य एरिया में जीटी रोड पर कोयला लदी नौ ट्रक पकड़ा है। यह इलिगल कोयला पश्चिम बंगाल से धनबाद, गिरिडीह के रास्ते बनारस के मंडियों में भेजा जा रहा था।

झारखंड: बंगाल से बनारस भेजी जा रही कोयला लदी नौ ट्रक धनबाद में जब्त, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार व यूपी तक की सेटिंग विफल
  • धनबाद एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई, एक्सपोज हुआ बड़ा सिंडिकेट 

धनबाद। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के निर्देश पर पुलिस ने निरसा समेत अन्य एरिया में जीटी रोड पर कोयला लदी नौ ट्रक पकड़ा है। यह इलिगल कोयला पश्चिम बंगाल से धनबाद, गिरिडीह के रास्ते बनारस के मंडियों में भेजा जा रहा था। पुलिस की कार्रवाई से पश्चिम बंगाल से झारखंड के धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग  होते हुए बिहार के रास्ते यूपी के बनारस मंडी तक इलिगल कोयला पहुंचानेवाले बड़ा सिंडिकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस की एक्शन से सिंडिकेट में हड़कंप मचा हुआ है। 

पुलिस स्टेशन लेवल पर थी सिंडिकेट की सेटिंग
धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज को सूचना मिली थी कि बंगाल से इलिगल कोयला लदी कई ट्रक जीटी रोड से गुजर रही है। एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी आर रामकुमार तथा डीएसपी नौ ट्रक कोयला जब्त किया गया। सभी ट्रकों में कोयला ओवरलोड था। गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया से दो, निरसा से छह और मैथन से एक गाड़ी को जांच के दौरान जब्त किया गया है।  पुलिस के प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि कोयला बंगाल के रानीगंज के पांडेश्वर, जमुड़िया से इलिगल माइनिंग  कर यूपी भेजा जाता है। रास्ते में कोयले की धरपकड़ ना हो इसके लिए फर्जी चलान (डिस्को पेपर) रॉयल इंटर प्राइजेज और आर बी इंटर प्राइजेज के नाम से भी बनाया जाता है। 

हाउसिंग कॉलोनी में हुई थी सिंडिकेट की मीटिंग
आरोप है कि बंगाल व झारखंड का तस्कर जीटी रोड के पुलिस स्टेशन व उससे एक लेवल उपर तक सेटिंग कर रखा था। एक पखवारे से पर डे रात को 50 से 60 ट्रक दो नंबरी कोयला पार कराया जा रहा था।  बंगाल के लाला,मांझी, राखा, जितेन्द्र, जगदीश,अमर, अम्बिका,उपेंद्र के साथ धनबाद के अनिरुद्ध ,हजारीबाग का प्रधान, साहू के सिंडिकेट के माध्यम से इस काम को अंजाम दिया जा रहा था।सिंडिकेट पुलिस स्टेशन लेवल की सेटिंग थी। सीनीयर अफसरों को जानकारी मिलने पर पुलिस रेड कर काले धंधा का खुलासा की है। 
एक सप्ताह पहले जीटी रोड के एक पुलिस स्टेशन में पांच ट्रक को पकड़ा गया था। मोटी रकम लेकर ट्रक छोड़ दिया गया। इसके बाद संबंधित पुलिस स्टेशन से सेटिंग कर दी गयी। इस इलिगल कारोबार में बोकारो का एक पुलिस अफसर कथित रुप से पार्टनर है। पिछले दिनों धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी में पुलिस व तस्करों के सिंडिकेट की मीटिंग भी हुई थी। सिंडिकेट अपना डिस्को पेसर जारी कर दावा कर रहा था कि उपर तक की सेटिंग है। धनबाद एसएसपी की सख्ती ने सिंडिकेट की नींद उड़ा दी है।