Jharkhand MLA cash scandal:दो एमएलए ने 21 जुलाई को कोलकाता में महेंद्र अग्रवाल से लिए थे 75 लाख !

पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी टीम ने झारखंड एमएलए कैश कांड से जुड़े मामले में नये खुलासे किये हैं। सीआइडी ने दावा किया है कि 20 जुलाई को इरफान अंसारी और राजेश कच्छप गुवाहाटी गये थे। वहां से लौटने के बाद दोनों ने 21 जुलाई को कोलकाता में शेयर ट्रेडर महेंद्र अग्रवाल से 75 लाख रुपये लिए थे। इसके बाद रांची लौट आये थे।

Jharkhand MLA cash scandal:दो एमएलए ने 21 जुलाई को कोलकाता में महेंद्र अग्रवाल से लिए थे 75 लाख !
  •  गुवाहाटी से लौटने पर मिला था कैश

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी टीम ने झारखंड एमएलए कैश कांड से जुड़े मामले में नये खुलासे किये हैं। सीआइडी ने दावा किया है कि 20 जुलाई को इरफान अंसारी और राजेश कच्छप गुवाहाटी गये थे। वहां से लौटने के बाद दोनों ने 21 जुलाई को कोलकाता में शेयर ट्रेडर महेंद्र अग्रवाल से 75 लाख रुपये लिए थे। इसके बाद रांची लौट आये थे।

यह भी पढ़ें:धनबाद : संजीव सिंह ने कोर्ट में सौंपा लिखित बयान, मैने नीरज सिंह को नहीं मारा ,घटना के समय सिंह मेंशन में था
बंगाल सीआईडी को पहली खेप में 75 लाख लेने से जुड़े साक्ष्य मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुए हैं। दूसरी बार, 30 जुलाई को इरफान, राजेश व नमन विक्सल कोंगाड़ी ने 49 लाख रुपये महेंद्र के यहां से लिए। इसके बाद वे जांच में पकड़े गये। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद तीनों एमएलए से सीआईडी की टीम रिमांड पर पूछताछ कर रही है।

महेंद्र से पूछताछ

सीआईडी की टीम ने इस मामले में कारोबारी महेंद्र अग्रवाल से भी पूछताछ की। सीआईडी बंगाल ने महेंद्र के लालबाजार स्थित अपार्टमेंट में छापेमारी कर 3.31 लाख कैश व 250 चांदी के सिक्के बरामद किए थे। वहीं इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका में जिस शख्स सिद्धार्थ मजूमदार का नाम सामने आया है।उसके खिलाफ सीआईडी ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। इससे पहले बुधवार को सीआईडी टीम सिद्धार्थ के दिल्ली स्थित घर पहुंची थी, जहां दिल्ली पुलिस ने किसी भी तरह की कार्रवाई से सीआईडी को रोक दिया था।