Jharkhand: लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 44.22 लाख का गांजा, डोडा और अफीम बरामद, दो अरेस्ट

झारखंड के लातेहार जिले में बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस ने 44.22 लाख के गांजा, डोडा, अफीम के साथ दो आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों में बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया के मरसोत निवासी इंन्द्रदेव गंझू और ज्योतिष गंझू शामिल है।

Jharkhand: लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 44.22 लाख का गांजा, डोडा और अफीम बरामद, दो अरेस्ट
अबतक 3.60 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त।

रांची। झारखंड के लातेहार जिले में बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस ने 44.22 लाख के गांजा, डोडा, अफीम के साथ दो आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों में बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया के मरसोत निवासी इंन्द्रदेव गंझू और ज्योतिष गंझू शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर 6.97 लाख रुपये के 46.5 किग्रा डोडा, 16.25 लाख रुपये के 32 किग्रा गांजा और 21 लाख रुपये के 4.200 किग्रा अफीम बरामद किया है। NCB के अनुमोदित दर के हिसाब से बरामद सामान की कीमत 44 लाख 22 हजार है।

यह  भी पढ़ें:Dhanbad: आरोग्य भारती धनबाद महानगर के कमेटी का पुनर्गठन 

लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया के रोमरसोत गांव में अवैध रूप से मादक द्रव्य अफीम, डोडा एवं गांजा इत्यादि का भंडारण किया जा रहा है। शीघ्र ही इसकी खरीद बिक्री की जानी है। बालूमाथ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने सेमरसोत गांव के चौकीदार टोला स्थित इंन्द्रदेव गंझू एवं ज्योतिष गंझू के घर से 44.22 लाख के डोडा, गांजा और अफीम बरामद किया। इस संदर्भ में बालूमाथ थाना (काण्ड सं38/2024) में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
आचार संहिता की घोषणा से अबतक 3.60 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त 
लातेहार पुलिस ने आदर्श आचार संहिता की घोषणा किये जाने के उपरान्त से अब तक 85.6 लाख के 17.120 किग्रा अफीम, 21.20 लाख रुपये के 42.405 किग्रा गांजा और 2.53 करोड़ के 1690.5 किग्रा डोडा बरामद किया है। चार देशी पिस्टल एवं 11 जिन्दा कारतुस भी बरामद किया गया है। पुलिस ने पिछले शनिवार की देर रात मनिका थाना क्षेत्र में चेकनाका पर एक कार को 2 लाख 99 हजार 500 रूपये कैश के साथ इन्टरसेप्ट किया गया था।