चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, समर्थक दो सगा भाई अरेस्ट, 10 लाख रुपये लेवी की राशि समेत कई सामान बरामद

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नक्सली संगठन के लिए वसूल की गयी 10 लाख रुपये से अधिक की लेवी की राशि के साथ दो समर्थकों को अरेस्ट किया है।

चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, समर्थक दो सगा भाई अरेस्ट, 10 लाख रुपये लेवी की राशि समेत कई सामान बरामद
प्रेस कांफ्रेस में जानकारी देते एसपी।
  • टोंटो थाना के वनग्राम जिम्की इकीर और राजाबासा के पास सुरक्षाबलों ने पकड़ा
  • 100 ग्राम संदिग्ध विस्फोटक सामग्री, तीन वायरलेस सेट, एक रेडियो सेट, एक टैबलेट और अन्य दो सामान बरामद

चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नक्सली संगठन के लिए वसूल की गयी 10 लाख रुपये से अधिक की लेवी की राशि के साथ दो समर्थकों को अरेस्ट किया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 44.22 लाख का गांजा, डोडा और अफीम बरामद, दो अरेस्ट


पुलिस ने शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित टोंटो पुलिस स्टेशन ए रिया अंतर्गत सरजामबुरू के पास से नक्सली समर्थक में सरजोमबुरू के राजेश देवगम एवं जयपाल देवगम (सगे भाई) को अरेस्ट किया है।  एसपी आशुतोष शेखर ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील की सूचना मिली है। इसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा की तीन बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की नौ बटालियनों की टीमों का एक ज्वाइंट ऑपरेशन टीम गठित कर लगातार ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान प्राप्त सूचना के बाद टोन्टो पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत सरजोमबुरू के राजेश देवगम एवं जयपाल देवगम को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। दोनों के स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया था कि टोन्टो पुलिस स्टेशन एरिया के वनग्राम जिम्की इकीर और राजाबासा के आस-पास जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में शीर्ष नक्सलियों के द्वारा पूर्व में प्राप्त लेवी का पैसा छुपाकर रखा गया है।
बरामद सामान
एसपी ने बताया कि सुरक्षाबलों द्वारा स्पेशल ऑपरेशन संचालित कर शनिवार को टोंटों पुलिस स्टेशन एरिया के वनग्राम जिम्की इकीर और राजाबासा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से 10 लाख 50 हजार रुपये कैश एवं अन्य दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया। इसमें लेवी प्राप्त करने वाला लेवी रसीद, लगभग 100 ग्राम अर्ध ठोस गुलाबी संदिग्ध विस्फोटक सामग्री, तीन वायरलेस सेट, एक रेडियो सेट, एक टैबलेट, एक वायरलेस चार्जर, पावर बैंक आदि भी शामिल है।