Jharkhand: खूंटी पुलिस को मिली सफलता, PLFI का एरिया कमांडर सहित चार नक्सली अरेस्ट,कई आर्म्स बरामद

झारखंड में खूंटी जिला पुलिस को नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ फिर बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस ने सीआरपीएफ 94 बटालियन के साथ मिलकर पीएलएफआई के एरिया कमांडर सहित चार नक्सलियों की अरेस्ट किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास र्क आर्म्स व वैकिल बरामद किये गये हैं।

Jharkhand: खूंटी पुलिस को मिली सफलता, PLFI का एरिया कमांडर सहित चार नक्सली अरेस्ट,कई आर्म्स बरामद
खुंटी पुलिस को मिली एक ओर सफलता।

खूंटी। झारखंड में खूंटी जिला पुलिस को नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ फिर बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस ने सीआरपीएफ 94 बटालियन के साथ मिलकर पीएलएफआई के एरिया कमांडर सहित चार नक्सलियों की अरेस्ट किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास र्क आर्म्स व वैकिल बरामद किये गये हैं। यह जानकारी एसपी अमन कुमार प्रेस कांफ्रेस में दी।

यह भी पढे़ं:Dhanbad: चार दिन में दो लड़कियों से की शादी, पहली बीवी हुई प्रेग्नेंट तो दूसरे को दे बैठा दिल


रेगड़े जंगल से हुई नक्सलियों की अरेस्टिंग
एसपी बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जरियागढ़ पुलिस स्टेशन एरिया के रेगड़े जंगल से चारों नक्सलियों को अरेस्ट किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों में पीएलएफआई का एरिया कमांडर प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू, नितिश गोप, मिथिलेश गोप और बाहन गोप उर्फ नंद कुमार महतो शामिल है। पुलिस ने इसके पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल, .315 बोर का एक देसी कट्टा, 7.65 एमएम की तीन गोलियां, .315 बोर का दो और 5.56 एमएम की आठ गोलियां,चार मोबाइल,पीएलएफआई का पर्चा,चंदा रसीद सहित एक कार और ऑटो जब्त की है।उन्होंने बताया कि 20 मई कोटेगसेरा गांव में जेसीबी को जलाया था। जेसीबी को जलाने की घटना में शामिल कुछ नक्सली पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।
दिनेश गोप से पहले प्रशांत को बनाया था एरिया कमांडर
एसपी ने बताया कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के पकड़े जाने से ठीक पहले प्रशांत कुमार को एरिया कमांडर बनाया था। प्रशांत को क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गयी थी। प्रशांत कुमार के खिलाफ पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं। वहीं, मिथिलेश गोप उर्फ मिथुन के खिलाफ भी तोरपा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज है।
पुलिस कार्रवाई में ऑपरेशन एएसपी रमेश कुमार,तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी,सहायक समादेष्टा राजेंद्र भंडारी,इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह,जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार,रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार,तोरपा थाना प्रभारी मनीष कुमार,एसआइ जयदेव कुमार सराक,प्रीतम राज और सशस्त्र बल शामिल थे।