Jharkhand: घाटशिला में झामुमो की धमाकेदार जीत,हेमंत सोरेन ने बताया—क्यों मिला जनता का जबरदस्त समर्थन
घाटशिला उपचुनाव में झामुमो की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा बयान। सोमेश चंद्र सोरेन की जीत के पीछे हेमंत ने बताए कारण, कार्यकर्ताओं और जनता को दिया धन्यवाद। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
रांची/जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में प्रभावशाली जीत दर्ज की है। युवा और उभरते नेता सोमेश चंद्र सोरेन की जीत ने न सिर्फ पार्टी संगठन को मजबूती दी है, बल्कि घाटशिला की जनता ने भी एक बार फिर झामुमो पर भरोसा जताया है।
यह भी पढ़ें: RJD में ‘महाभारत’! रोहिणी आचार्य ने छोड़ा परिवार-राजनीति, संजय यादव–रमीज पर लगाये विस्फोटक आरोप
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM एवं विधायक श्रीमती @JMMKalpanaSoren से घाटशिला विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक श्री सोमेश सोरेन ने अपने परिवार संग मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने श्री सोरेन को विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/1uGR81BHfk
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) November 16, 2025
इस जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में पहुंचते ही अपनी प्रतिक्रिया दी और फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कार्यकर्ताओं व जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “यह जीत झामुमो परिवार द्वारा राज्य के हर वर्ग के लिए किए गए कार्यों का परिणाम है।”
हेमंत सोरेन ने बताई जीत की बड़ी वजहें
मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में घाटशिला की जीत को कई बिंदुओं पर आधारित बताया:
1. पार्टी की जमीनी पकड़ और कार्यकर्ताओं की मेहनत
हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो के कर्मठ सिपाहियों ने हर बूथ पर मेहनत की। लगातार जनता के बीच रहकर उनके मुद्दों को उठाया, जिसके परिणामस्वरूप यह जीत संभव हो सकी।
2. जनता का अटूट विश्वास
घाटशिला की जनता ने एक बार फिर झामुमो के प्रति विश्वास जताया। पिछले कार्यकालों में क्षेत्र में किए गए विकास कार्य और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं ने वोटरों को प्रभावित किया।
3. संगठनात्मक मजबूती और युवा नेतृत्व
सोमेश चंद्र सोरेन की युवा छवि और सरल स्वभाव ने मतदाताओं से मजबूत जुड़ाव बनाया। हेमंत सोरेन ने इस जीत को युवा नेतृत्व की बढ़ती स्वीकार्यता का सबूत बताया।
शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को याद किया
अपनी पोस्ट में मुख्यमंत्री ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को नमन करते हुए कहा कि उनके आदर्श और विचार ही झामुमो के मार्गदर्शक हैं।
साथ ही उन्होंने स्वर्गीय रामदास सोरेन के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके सपनों को पूरा करना पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी है।
रांची पहुंचे झामुमो कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद
घाटशिला के झामुमो कार्यकर्ता रांची पहुंचे तो मुख्यमंत्री ने उनका अभिवादन किया और कहा कि— “आपकी मेहनत और जनता के विश्वास ने मिलकर इतिहास रच दिया है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि इस विश्वास को विकास में बदलें।”
घाटशिला को विकास की नई राह पर ले जाने का संकल्प
हेमंत सोरेन ने कहा कि घाटशिला के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना अब शीर्ष प्राथमिकता है। क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े कार्यों को गति देने की बात उन्होंने दोहराई।
झारखंड की सांस्कृतिक पहचान को किया याद
अपनी पोस्ट के अंत में मुख्यमंत्री ने पारंपरिक नारे— “आक् सार दो ओकोया, आबुवा आबुवा” के साथ झारखंडी संस्कृति को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने उद्घोष किया— “दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें, रामदास दा अमर रहें, जय झारखंड!”






