झारखंड:17 की बजाय 16 नवंबर को ही ED के समक्ष पेश होना चाहते थे CM हेमंत, ठुकरा दी गयी अनुरोध

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र लिखकर 16 नवंबर को ही पूछताछ के लिए बुलाने का आग्रह किया था लेकिन उनकी ये मांग ठुकरा दी गई है। ईडी ने कहा कि आप तय तिथि 17 नवंबर को ही आइए। 

झारखंड:17 की बजाय 16 नवंबर को ही ED के समक्ष पेश होना चाहते थे CM हेमंत, ठुकरा दी गयी अनुरोध
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र लिखकर 16 नवंबर को ही पूछताछ के लिए बुलाने का आग्रह किया था लेकिन उनकी ये मांग ठुकरा दी गई है। ईडी ने कहा कि आप तय तिथि 17 नवंबर को ही आइए। 
सोर्सेज से मिली जानकारी के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र लिखकर 16 नवंबर को ही पूछताछ के लिए बुलाने का आग्रह किया था लेकिन उनकी ये मांग ठुकरा दी गई है। ईडी ने कहा कि आप तय तिथि यानी 17 नवंबर को ही आइए। ईडी ने सीएम हेमंत को दूसरा समन जारी करते हुए 17 नवंबर को रांची स्थित ऑफिस में तलब किया था। 
एक नवंबर को भी किया गया था समन
कि ईडी ने सबसे पहले 1 नवंबर की देर शाम मुख्यमंत्री को पहला समन किया था। उन्हें तीन नवंबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया था लेकिन सीएम ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देकर आने में असमर्थता जताई थी। मुख्यमंत्री ने ईडी को पत्र लिखकर तीन सप्ताह का समय मांगा था लेकिन ईडी ने इससे इनकार कर दिया। ईडी ने सीएमको दूसरा समन जारी करते हुए कहा कि उन्हें हर हाल में 17 नवंबर को पूछताछ के लिए हाजिर होना होगा अन्यथा विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। 
 17 नवंबर को हर हाल में हाजिर होना होगा
सीएम को झारखंड में जारी मनी लाउंड्रिंग और अवैध खनन केस की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। आठ जुलाई को सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के आवास पर रेड के दौरान ईडी को कई ऐसे सुराग मिले जिसकी वजह से हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।