झारखंड: दो माइनिंग अफसरों से मिली जानकारी, चार दिन, 17 करोड़ वसूली: बाबूलाल मरांडी

ईडी द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपी आईएएस अफसर पूजा सिंघर की गिरफ्तारी के बाद से पूछताछ में रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं। मुख्य विपक्षी दल बीजेपी का स्टेट गवर्नमेंट व सीएम हेमंत सोरेन पर ताबड़तोड़ हमले जारी हैं। बीजेपी नेताओं द्वारा ट्विटर, फेसबुक पर बीजेपी नेताओं द्वारा रोज तीखी प्रतिक्रिया दी जा रही हैं। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। 

झारखंड: दो माइनिंग अफसरों से मिली जानकारी, चार दिन, 17 करोड़ वसूली: बाबूलाल मरांडी
  • हेमंत के हालिया बयानों को बचकाना बताया
  • किसने कितना खाया और किसको अपच हो गया यह उजागर 
  • आपने इतिहास से सबक नहीं लिया

रांची। ईडी द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपी आईएएस अफसर पूजा सिंघर की गिरफ्तारी के बाद से पूछताछ में रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं। मुख्य विपक्षी दल बीजेपी का स्टेट गवर्नमेंट व सीएम हेमंत सोरेन पर ताबड़तोड़ हमले जारी हैं। बीजेपी नेताओं द्वारा ट्विटर, फेसबुक पर बीजेपी नेताओं द्वारा रोज तीखी प्रतिक्रिया दी जा रही हैं। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। 

झारखंड: IAS अफसर पूजा सिंघल के मोबाइल में मिला CM हेमंत के लीज का ड्राफ्ट, निशिकांत दूबे के ट्वीट से खलबली

झारखंड के एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन के हालिया बयानों को बचकाना बताया। उन्होंने कहा कि किसने कितना खाया और किसको अपच हो गया, यह सच्चाई तो देश-दुनिया के सामने अब उजागर हो गई है। आपने इतिहास से भी सबक नहीं लिया। आपने तो लूट का कीर्तिमान बनाकर पूरे झारखंड की नाक काट कर रख दी है। इतिहास से तो डरिए।


बाबूलाल मरांडी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि खबरों में आ रही सूचना के मुताबिक दो माइनिंग अफसरों से मिली जानकारी, चार दिन, 17 करोड़ वसूली। सिर्फ इल्लीगल पत्थर, बालू, कोयला, माइनिंग से। यानी लगभग 830 दिन की हेमंत सरकार में 3500 करोड़ से ज्यादा की काली कमाई की जानकारी दो अफसरों से। सोचिए झारखंड के पूरे जिलों में सिर्फ माइनिंग से कितनी वसूली हुई होगी।

बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि झारखंड सरकार में बाकी के विभाग और ट्रांसफर-पोस्टिंग, दारू, ठेका-पट्टा, रोड, बिल्डिंग, जमीन लूटो उद्योग की कमाई अलग। इधर, दीपक प्रकाश ने भी ट्वीट में कहा, अब तो साबित हो गया कि सीएम हेमंत सोरेन ने संताल परगना की खनिज संपदा को लुटवा कर बांग्लादेश भेजने का ठेका अपने विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ही दे दिया है। ये वही विधायक प्रतिनिधि हैं, जिस पर झारखंड की होनहार बेटी साहिबगंज महिला थाना की दारोगा रूपा तिर्की की मर्डर का आरोप है।