झारखंड: रांची बिजनसमैन बाबूलाल प्रेम कुमार व पुनीत पोद्दार के 12 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

इनकम टैक्स की टीम ने रांची टाउन में प्रतिष्टित बिजनसमैन बाबूलाल प्रेम कुमार व पुनीत पोद्दार व उनसे जुड़े रांची-कोलकाता के 15 ठिकानों पर रेड कर रही है। ये ठिकाने, पुनित पोद्दार, उनके भाई, बिजनस पार्टनर व चार्टर्ड अकाउंटेंट से संबंधित हैं। 

झारखंड: रांची बिजनसमैन बाबूलाल प्रेम कुमार व पुनीत पोद्दार के 12 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड
  • रांची-कोलकाता में आईज्टी की कार्रवाई
रांची। इनकम टैक्स की टीम ने रांची टाउन में प्रतिष्टित बिजनसमैन बाबूलाल प्रेम कुमार व पुनीत पोद्दार व उनसे जुड़े रांची-कोलकाता के 15 ठिकानों पर रेड कर रही है। ये ठिकाने, पुनित पोद्दार, उनके भाई, बिजनस पार्टनर व चार्टर्ड अकाउंटेंट से संबंधित हैं। 

बिजनसमैन पर टैक्स चोरी का आरोप है। इसके बाद इनकम टैक्स ने रेड शुरू की है।बिजनमैन बाबूलाल प्रेमकुमार , रांची के कांके रोड स्थित प्रेमसंस मोटर और कांके रोड स्थित आवास पर रेड चल रही है।बाबूलाल प्रेमकुमार व प्रेमसंस मोटर्स के प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की ओर से रांची में कुल 12 जगहों पर इनकम टैक्स की रेड की जा रही है। इनकम टैक्स की रेड में पटना, बनारस, जमशेदपुर एवं धनबाद की टीम शामिल हैं। लगभग 40 गाड़ी से आईटी अफसर रेड के लिए रांची पहुंचे।
रांची में इनके कपड़ा के प्रतिष्ठान बाबूलाल प्रेम कुमार, मारुति कार से संबंधित प्रेमसंस मोटर्स के सभी शोरूम व सर्विस सेंटर, जीईएल चर्च कांप्लेक्स स्थित प्रतिष्ठान के अलावा कोलकाता में कंपनी से जुड़े कई ठिकाने शामिल हैं। पुनित पोद्दार व उनके भाई की कपड़ा व आटोमोबाइल सेक्टर में बड़ा निवेश है। सभी जगह आईटी की टीम पहुंच गई है। जरूरी दस्तावेजों की जांच कर रही है। 

मधुपुर के जगदीशपुर स्थित रेलवे स्लीपर बनाने वाली मुभा इंडस्ट्रीज लिमिटेड में आइटी टीम ने रेड किया। यह स्लीपर कारखाना रांची के प्रतिष्ठित प्रेमसंस ग्रुप के कारोबारी पुनीत पोद्दार का बताया जाता है। आइटी की टीम जगदीशपुर के अलावे ग्रुप के कांके रोड, मेन रोड रांची स्थित चर्च कॉम्पलेक्स, अपर बाजार स्थित प्रतिष्ठान एवं आवास समेत अन्य जगहों में रेड कर रही है। पुनित पोद्दार एवं उनके भाई का कपड़ा और ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ा निवेश है। श्री पोद्दार के अलावे उनके भाई और व्यवसायिक सहयोगी एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट से जुड़े रांची- कोलकाता के कई ठिकानों पर सुबह से की जा रही है।