झारखंड: कोरोना पर स्थिति बिगड़ी तो फिर करेंगे लॉकडाउन: सीएम हेमंत

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में अनलॉक का अगला चरण आरंभ हो गया है। लेकिन कोरोना संक्रमण की स्थिति बिगड़ेगी तो फिर से दी गई छूट को सीमित कर पाबंदियां बढ़ायी जायेंगी।जरूरत पड़ने पर पूर्ण लॉकडाउन भी किया जायेगा।

झारखंड: कोरोना पर स्थिति बिगड़ी तो फिर करेंगे लॉकडाउन: सीएम हेमंत
सीएम हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)।

रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में अनलॉक का अगला चरण आरंभ हो गया है। लेकिन कोरोना संक्रमण की स्थिति बिगड़ेगी तो फिर से दी गई छूट को सीमित कर पाबंदियां बढ़ाई जायेंगी। जरूरत पडऩे पर पूर्ण लॉकडाउन भी किया जायेगा। गवर्नर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को करमा पर्व की बधाई देने राजभवन पहुंचे सीएम मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

सीएम ने कहा कि राज्य में अनलॉक शुरू किया गया है, लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है। लोग छूट के दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करें। सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

उन्होंने आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने के लिए एहतियात बरत कर अपना योगदान दें। उन्होंने लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते करम पर्व का उत्साह लोगों के मन में ही दबा रह गया है। उन्हें लोगों की पीड़ा का अहसास है। सुरक्षित दूरी बनाकर इस पर्व को मनाना है।