झारखंड: पांकी MLA डॉ शशि भूषण मेहता के खिलाफ FIR , बीडीओ ने लगाये मारपीट व अन्य आरोप

झारखंड के पलामू जिले के पांकी एमएलए कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता के खिलाफ मनातू के बीडीओ सुनील प्रकाश ने एफआइआर दर्ज कराई है। इससे पहले एमएलए ने बीडीओ के खिलाफ ग्रामीण विकास मंत्री और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को पत्र लिख कंपलेन की थी।

झारखंड: पांकी MLA डॉ शशि भूषण मेहता के खिलाफ FIR , बीडीओ ने लगाये मारपीट व अन्य आरोप
पलामू। झारखंड के पलामू जिले के पांकी एमएलए कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता के खिलाफ मनातू के बीडीओ सुनील प्रकाश ने एफआइआर दर्ज कराई है। इससे पहले एमएलए ने बीडीओ के खिलाफ ग्रामीण विकास मंत्री और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को पत्र लिख कंपलेन की थी।
 एमएलए समेत 60 पर एफआइआर
पलामू के मनातू पुलिस स्टेशन में पांकी एमएलए डॉ शशि भूषण मेहता समेत 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बीडीओ सुनील प्रकाश के आवेदन के आधार पर दर्ज एफआईआर मनातू कांड संख्या 23/22 में एमएलए एवं अन्य पर मारपीट करने समेत कई आरोप लगाये गये हैं। एफआइआर में 353, 66ई आईटी एक्ट भी लगाया गया है।
 यह है मामला
बीजेपी एमएलएडॉ शशि भूषण मेहता समर्थकों के साथ 16 जुलाई को भाजपा विधायक मनातू बीडीओ ऑफिस पहुंचे थे। बीडीओ के ऑफिस में नहीं मिलने पर एमएलए उनके आवास में पहुंच गये। एमएलए का आरोप था कि बीडीओ आवस में घर में बैठकर शराब पी रहे थे। इस मामले को लेकर एमएलए ने धरना दिया था और कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि तब आपसी सहमति से मामला पैचअप हो गया था। एमएलए की ओर से की शिकायत विभागीय अधिकारियों और सचिव से किए जाने के बाद एक बार मामला फिर से गरमा गया है। बीडीओ ने एमएलए के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। इससे बचाव की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।