झारखंड: CM हेमंत के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा करीबी बच्चू यादव को भी ईडी ने किया अरेस्ट

साहिबगंज में इलिगल माइनिंग व टेंडर मैनेज मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खास सहयोगी बच्चू यादव को दोबच लिया है।  लालपुर के वर्द्धमान कंपाउंड इलाके से गुरुवार की शाम उसे पकड़ा गया। 

झारखंड: CM हेमंत के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा करीबी बच्चू यादव को भी ईडी ने किया अरेस्ट
  • दाहू यादव अब भी फरार
  • आरोपी एक-एक कर चढ़ रहे ईडी के हत्थे

रांची। साहिबगंज में इलिगल माइनिंग व टेंडर मैनेज मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खास सहयोगी बच्चू यादव को दोबच लिया है।  लालपुर के वर्द्धमान कंपाउंड इलाके से गुरुवार की शाम उसे पकड़ा गया। 

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: ब्रजेश सिंह 14 साल बाद जेल से बाहर, हाईकोर्ट से मिली मिली बेल
बच्चू यादव एक अन्य सहयोगी दाहू यादव के साथ फरार थे। दोनों ही आरोपित दो-दो समन के बावजूद ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए थे, इसके बाद ईडी ने भी सख्ती के संकेत दिए थे। अब ईडी बच्चू यादव से भी पूछताछ करेगा। बच्चू यादव वद्धमान कंपाउंड में किसी एडवोकेट के पास गये हुए थे। वहां से निकवते ही ईडी की टीम उन्हें धर दबोचा।

पंकज के काले कारोबार का साथी है बच्चू यादव

सीेएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा इका बहुत बड़ा साम्राज्य है। अवैध खनन और मनी लांड्रिंग का यह बड़ा खिलाड़ी है। जब ईडी ने पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया तो पता चला कि उसके काले धंधों में कई लोग शामिल हैं। बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश कर रखा है। इन्हीं चेहरों में एक है- बच्चू यादव।

बच्चू यादव का काला कारोबार

पंकज मिश्रा का खास सहयोगी बच्चू यादव झारखंड के साहिबगंज जिले के रामपुर करारा गांव का रहने वाला है। उसका साहिबगंज के सकरीगली में अवैध तरीके से क्रशर चलता था, जिसे ईडी ने पिछले दिनों जब्त कर लिया था। उसके पूरे माइनिंग एरियाकी ड्रोन से मापी कराई गई थी। बच्चू पर करोड़ों रुपये के इलिगल माइनिंग का आरोप है। झारखंड सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व का चूना लगाया है।

प्रति ट्रक 1500 रुपये अवैध तरीके से राजस्व की चोरी
ईडी सोर्सेज के अनुसार, बिना माइनिंग चालान के बच्चू यादव का साहिबगंज के सकरीगली स्थित समदा घाट से बिहार के मनीहारी घाट के बीच अवैध स्टोन चिप्स आदि के ट्रक फेरी सेवा के माध्यम से चलते थे। वह प्रति ट्रक 1500 रुपये अवैध तरीके से राजस्व की चोरी करता था। लगभग 200 ट्रक प्रतिदिन फेरी सेवा में चलते थे।अवैध तरीके से लिये गये रुपये बच्चू यादव और पंकज मिश्रा के बीच बंटते थे। ईडी को सूचना है कि बच्चू यादव कई तरह के अपराध में भी शामिल रहा है, जैसे जमीन पर जबरन कब्जा, रंगदारी, मर्डर आदि से संबंधित कई मामले बच्चू पर दर्ज हैं। उसे क्राइम में पंकज मिश्रा का संरक्षण मिलता था।
ईडी को यह भी सूचना है कि बच्चू यादव व संजय यादव (काला संजय) ने मिलकर पंकज मिश्रा के काले धन से दो बड़े क्रशर प्लांट बैठाए थे, जिसे ईडी ने जब्त किया था। बच्चू यादव का एक मकान साहिबगंज के जिरवाबाड़ी, दूसरा मकान जमुनी फाटक सकरीगली, तीसरा मकान अंबादीहिया सकरीगली में है। उसका एक अन्य घर साहिबगंज के सकरीगली में है, जो आई अस्पताल के पास है। बच्चू यादव का पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भी एक घर है। तीन अलग-अलग प्लाट हैं। उसके पास फार्च्यूनर, होंडा सिटी, स्कार्पियो व सफारी जैसी गाड़ियां भी हैं। ईडीको सूचना है कि ये सभी संपत्तियां इलिगल माइनिंग व इलिगल ट्रांसपोर्टिंग से बनाई गई हैं।

बच्चू यादव का एक जहाज जब्त
ईडी ने साहिबगंज में पिछले 26 जुलाई को दाहू यादव और बच्चू यादव के एक जहाज को जब्त कर लिया था। ईडी ने साहिबगंज पुलिस को दोनों का पता लगाने को कहा था। बच्चू यादव का जहाज शुक्रा बाजार घाट पर लंगर में पाया गया था। इसे कथित तौर पर गंगा के अंतर्देशीय जल में अवैध तरीके से संचालित किया गया था। इसके बाद ईडी ने जहाज को जब्त कर लिया था।