झारखंड: लॉकडाउन में वैक्सीनेशन और शवयात्रा में शामिल होने के लिए E-Pass पास की आवश्यकता नहीं, संशोधित गाइडलाइन जारी

झारखंड में स्वाथ्य सुरक्षा सप्ताह यानी लॉकडाउन में वैक्सीनेशन और शवयात्रा में शामिल होने के लिए E-Pass पास की आवश्यकता नहीं है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से इस संबंध में संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। 

झारखंड: लॉकडाउन में वैक्सीनेशन और शवयात्रा में शामिल होने के लिए E-Pass पास की आवश्यकता नहीं, संशोधित गाइडलाइन जारी

रांची। झारखंड में स्वाथ्य सुरक्षा सप्ताह यानी लॉकडाउन में वैक्सीनेशन और शवयात्रा में शामिल होने के लिए E-Pass पास की आवश्यकता नहीं है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से इस संबंध में संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। 

परिवहन आयुक्त ने संशोधित प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि टीकाकरण के लिए घर से आते और जाते समय ई-पास की आवश्यकता नहीं है। परिवहन आयुक्त ने संशोधित विज्ञप्ति में कहा है कि शव यात्रा में शामिल होने के लिए ई-पास की आवश्यकता नहीं है। जाहिर है अब लोग बिना पास के शव यात्रा में शामिल हो सकेंगे। 
धनबाद बीजेपी ने ई-पास सिस्मट बताया कचरा

बीजेपी के धनबाद महानगर कमेटी के उपाध्यक्ष संजय झा ने एक प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर ई -पास सिस्टम पर रोष  व्यक्त करते हुए इसे हेमंत सरकार का अधकचरा और अव्यवहारिक निर्णय करार दिया है। उन्होंने सीएम सवाल पूछा है- आप तो दुमका जैसे जन-जातीय बहुल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं तो क्या आप बता सकते हैं कि वहां कितने लोग  स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं? पूरे प्रदेश में  क्या सभी लोग  एन्ड्रोएड या स्मार्ट फोन रखते हैं? और जिनके पास उक्त फोन है भी तो क्या वो पोर्टल या वेबसाइट साईट पर जाकर ई- पास बनाना जानतें हैं?  मुख्यमंत्री जी क्या आप बतायेंगे कि जिन्हें आज अति-आवश्यक कार्य से बाहर जाना था और वेबसाइट स्लो रहने के कारण ई- पास नहीं बना पाए, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? क्या इसके अलावे अन्य कोई  वैकल्पिक व्यवस्था "पास "हेतु नहीं करनी चाहिए थी? ग्रामीण क्षेत्रों  से निर्माण कार्य हेतु आने वाले  मजदूरों, राजमिस्त्री, आदि कामगारों को  साईकिल से आने पर भी पुलिस  नाहक परेशान कर रही है।