धनबाद: मां-बेटे की बॉडी को घर पहुंचाने के लिए रागिनी सिंह ने एंबुलेंस उपलब्ध कराया 

बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने रोड एक्सीडेंट में मौत के शिकार हुए मां-बेटी की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस से शमशान घाट पहुंचाने के लिए एंबुसलेंस उपलब्ध कराया।

धनबाद: मां-बेटे की बॉडी को घर पहुंचाने के लिए रागिनी सिंह ने एंबुलेंस उपलब्ध कराया 

धनबाद। बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने रोड एक्सीडेंट में मौत के शिकार हुए मां-बेटी की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस से शमशान घाट पहुंचाने के लिए एंबुसलेंस उपलब्ध कराया।

झरिया निवासी चंदन कुमार द्वारा ये जानकारी मिली की बीते रात एक स्कॉर्पियो की चपेट में आने से  राहुल और उसकी मां का मंजू देवी की मौत हो गई थी। दोनों की बॉडी  पीएमसीएच पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम के बाद रखी है। दोनों बॉडी को घर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की आवश्यकता है। रागिनी सिंह ने अपने सहयोगियों से एंबुलेंस व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद उन्हें दो एंबुलेंस पीएमसीएच पोस्टमार्टम हाउस में उनके परिजनों को मिल मुहैया कराई गई। पार्थिव शरीरों को रागिनी सिंह द्वारा संचालित निशुल्क एंबुलेंस से उनके आवास भगतडीह पहुंचाया गया।रागिनी सिंह की ओर से कहा गया है  दुख की घड़ी में हमारा उनके परिजनों को हर संभव मदद का प्रयास रहेगा। भगवान मृत आत्माओं को शांति प्रदान करें।इस दुख को सहने की शक्ति दें।
 जनता की हृदयविदारक  पुकार से द्रवित हुई  रागिनी

बीजेपी लीडर रागिनी सिंह को शनिवार को फोन आया और कहा गया कि मैं धनबाद निवासी हूं और आपसे मदद की अपेक्षा रखता हूं। बीजेपी लीडर ने कहा कि बताइए मैं आपकी कैसे सेवा कर सकती हूं। एक बेटा रोते हुए कहता की मेरी मां की मौत हो गई है। एंबुलेंस वाले काफी पैसे मांग कर रहे है। मुझे मेरी मां की बॉडी को शमशान तक ले जाना है। कृपया मेरी मदद की जाए। बेटे की आंसू देख रागिनी की आंखों में आसूं आ गये। उन्होंने अपने सहयोगी से कहकर तुरंत फ्री एंबुलेंस का इंतजाम कराई।

रागिनी ने भावुक होकर कहा कि पता नहीं क्यों ऐसा लगा जैसे कोई अपना चला गया। उस व्यक्ति के फोन आने वाली घटना ने उन्हें  विचलित किया की पूरा कोयलांचल जिसे वो अपना घर और वहा रह रहे लोगों को परिवार समझती है। वहां लोग इस कोरोना काल में मौत के शिकार हो गये।रागिनी सिंह द्वारा संचालित फ्री एंबुलेंस सेवा का लाभ पूरे कोयलांचल के लिए प्रदान की गई है। रोज लोगो को फ्री में समय पर हॉस्पीटल पहुंचाकर जिंदगी बचाने का काम कर रही है।