धनबाद: स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित  किये गये  22 कोरोना वॉरियर्स

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मुख्य समारोह मे डीसी उमाशंंकर सिंह तथा सिटी एसपी आर रामकुमार ने 22 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित  किया। एनएम, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट सहित 22 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स, कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों के शव का अंतिम संस्कार करने वाले एंबुलेंस व  जेसीबी ड्राइवर को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

धनबाद: स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित  किये गये  22 कोरोना वॉरियर्स

धनबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मुख्य समारोह मे डीसी उमाशंंकर सिंह तथा सिटी एसपी आर रामकुमार ने 22 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित  किया। एनएम, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट सहित 22 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स, कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों के शव का अंतिम संस्कार करने वाले एंबुलेंस व  जेसीबी ड्राइवर को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

डीसी ने सभी को समाज के लिए एक मिसाल बताया। अपने सहकर्मियों से भी इतने ही लगन और सेवाभाव के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करने को कहा।इस अवसर पर डॉ उमेश कुमार ओझा, नोडल पदाधिकारी, पीएमसीएच कैथ लैब, डॉ राजकुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी, सदर हॉस्पिटल, डॉक्टर मनीष एमओआईसी बाघमारा, डॉक्टर सुशील, सचिव आईएमए। एएनएम  संगीता कुमारी,  रीमा मंडल,  ज्योति कुमारी को सम्मानित किया गया।

 माइक्रोबायोलॉजिस्ट  रितिका ठाकुर एवं  संध्या। लैब टेक्नीशियन मोहम्मद जाहिद मजहर,  सुशांत कुमार दास,  सुरेंद्र कुमार यादव, लैब अटेंडेंट  जयकुमर सिंह, लैब कीपर राजीव कुमार दास, इलेक्ट्रिशियन  मुकेश कुमार दास, संक्रमित मरीजों के शव का अंतिम संस्कार करने वाले फार्मासिस्ट  श्याम सुंदर गुप्ता, स्वास्थ्य कर्मी कपिल, सफाई कर्मी शंकर हाड़ी,  दीपक मोहाली,  सुनीता देवी, एंबुलेंस ड्राइवर मंटु रजक, जेसीबी ड्राइवर भोला कुमार को भी सम्मानित किया गया।