Jharkhand: आर्म्स के बल पर ट्रक लूट कर ले भागे क्रिमिनल, ड्राइवर को नंगा कर जंगल में छोड़ा

झारखंड के जामताड़ा जिले में फतेहपुर के पास क्रिमिनलों ने असम के तेजपुर से देर रात लौट रहे गुजरात के एक ट्रक ड्राइवर से आर्म्स के बल पर ट्रक लूट लिया।क्रिमिनलों ने ट्रक ड्राइवर को नंगा कर जंगल में छोड़ दिया। तीन जिला में चक्कर काटने के बाद अंतत: जामताड़ा टाउन पुलिस स्टेशन में मामले में रविवार की देर शाम एफआइआर दर्ज की गयी है। 

Jharkhand: आर्म्स के बल पर ट्रक लूट कर ले भागे क्रिमिनल, ड्राइवर को नंगा कर जंगल में छोड़ा
  • असम के तेजपुर से लौट रहे गुजरात का ट्रक ड्राइवर बना निशाना
  • बोलेरो सवार क्रिमिनलों जामताड़ा के फतेहपुर के पास ओवरटेक कर ट्रक लूट कर ले भागे

जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा जिले में फतेहपुर के पास क्रिमिनलों ने असम के तेजपुर से देर रात लौट रहे गुजरात के एक ट्रक ड्राइवर से आर्म्स के बल पर ट्रक लूट लिया।क्रिमिनलों ने ट्रक ड्राइवर को नंगा कर जंगल में छोड़ दिया। तीन जिला में चक्कर काटने के बाद अंतत: जामताड़ा टाउन पुलिस स्टेशन में मामले में रविवार की देर शाम एफआइआर दर्ज की गयी है। 

यह भी पढ़ें:Dumka: हंसडीहा ब्यूटी पार्लर संचालिका की गोली मारकर मर्डर, स्टोन माइंस के पास मिली बॉडी
बोलेरो सवार क्रिमिनलों ने ओवरटेक कर ड्राइवर से कहा कि ट्रक का चक्का खुल रहा है। जैसे ही ट्रक ड्राइवर ने चक्का चेक करने के लिए अपनी गाड़ी रोकी, बोलेरो सवार बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी। इसके बाद ट्रक को अपने कब्जे में लेकर इनमें से दो बदमाश फरार हो गए, जबकि ट्रक ड्राइवर को बोलेरो सवार क्रिमिनलों ने किडनैप कर फतेहपुर से सटे जंगल में छोड़ दिया। क्रिमिनलों ने ट्रक ड्राइवर के कपड़े तक उतरवा नग्न अवस्था में वहीं छोड़ दिया।यह घटना शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे फतेहपुर-जामताड़ा के बीच गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे की बताई जा रही है। इस मामले में ट्रक ड्राइवर अमर सिंह के बयान पर जामताड़ा टाउन पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। 
हाथ-पैर बांधकर दो घंटे तक बोलेरो से घुमाते रहे क्रिमिनल
ट्राक अमर सिंह ने बताया कि किडनैप करने के बाद, उसे क्रिमिनलों ने हाथ-पैर बांधकर बोलेरो के पीछे की सीट पर लिटा दिया। दो घंटे तक इधर-उधर घुमाते रहे। क्रिमिनल रात के अंधेरे में उसे एक जंगली इलाके में उतारकर फरार हो गये। क्रिमिनलों ने ट्रक ड्राइवर का मोबाइल और एटीएम कार्ड समेत अन्य कागजात ले लिया।  ट्रक ड्राइवर रात लगभग 11:30 बजे तक जामताड़ा-दुमका बोर्ड एरिया के एक जंगल में नग्न अवस्था में ही पड़ा रहा। लगभग 12:00 जंगल के पास के घरों में पहुंचा और लोगों को अपनी आपबीती सुनाई।  लोगों ने ट्रक ड्राइवर को गमछा और खाने का सामान देकर कहा कि रात में कहीं नहीं जाना है। क्रिमिनल मार देंगे, जो भी कार्रवाई करनी है, सुबह किया जायेगा। गांव वालों ने ही उसे दो सौ रुपये दिये तो ट्र्क ड्राइवर दुमका के मसलिया पुलिस स्टेशन पहुंचा। मसलिया ने पुलिस अफसरों ने उसे जामताड़ा पुलिस स्टेशन में जाकर मामला दर्ज कराने का सलाह दी। जामताड़ा पहुंचने पर ट्रक ड्राइवर को गोविंदपुर पुलिस स्टेशन जाने के लिए बोला गया। फिर वह गोविंदपुर भी गया, लेकिन वहां भी एफआइआप नहीं दर्ज की गई। अंतत: रविवार की देर शाम को जामताड़ा टाउन पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज हुई है।
ट्रक में लगा है जीपीआरएस
ड्राइवर अमर सिंह ने बताया कि उसके ट्रक में जीपीआरएस लगा हुआ है। इसका अंतिम लोकेशन नारायणपुर पुलिस स्टेशन एरिया के चंदाडीह लखनपुर दिख रहा था। इसके आगे कोई लोकेशन नहीं दिखाई दे रहा है।