झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे मेडिका हॉस्पीटल, डॉक्टरों से शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य की जानकारी ली

गंभीर रुप से बीमार झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। सीएम हेमंत सोरेन शनिवार को मेडिका में इलाजरत मिनिस्टर का हालचाल की जानकारी लेने पहुंचे।

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे मेडिका हॉस्पीटल, डॉक्टरों से  शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य की जानकारी ली
  • कई दिनों से मेडिका में इलाजरत हैं जगरनाथ

रांची। गंभीर रुप से बीमार झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। सीएम हेमंत सोरेन शनिवार को मेडिका में इलाजरत मिनिस्टर का हालचाल की जानकारी लेने पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

सीएम हेमंत सोरेन व हेल्थ मिनिस्टर  बन्ना गुप्ता ने मेडिका हॉस्पीटल इलाजरत शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के स्वास्थ्य की जानकारी डॉक्टरों से ली। सीएम ने मेडिका हॉस्पीटल पहुंचकर मिनिस्टर का इलाज कर रहे मेडिकल टीम को बेहतर इलाज का निर्देश दिया। हॉस्पीटल के बाहर मीडिया से बातचीत में सीेएम ने कहा कि डॉक्टरों से मंत्रीजी की कुशलता जानी है। शिक्षा मंत्री 10 दिनों से हॉस्पीटल में एडमिट हैं। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। फिलहाल मंत्री जी को सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है लेकिन वे बातचीत कर रहे हैं।र समाचार पत्र भी पढ़ रहे हैं। सीएम ने बताया कि मंत्री जी को बाहर ले जाने का प्रयास हुआ था, लेकिन डॉक्टरों ने अभी बाहर ले जाने की सलाह नहीं दी है।

मिनिस्टर की सेहत में सुधार

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की सेहत में  धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उनके फेफड़े में 80 परसेंट संक्रमण है। कोरोना संक्रमण के बाद पहले बोकारोसे उन्हें रिम्स और फिर मेडिका में एडमिट कराया था। अभी मेडिका में ही उनका इलाज चल चल रहा है। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता के निर्देश पर एक चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। इस टीम में रिम्स के सीनीयर डॉक्टरों को रखा गया है, जो शिक्षा मंत्री को वैल्यू एडेड मेडिकल लाभ देंगे।टीम में क्रिटिकल केयर के हेड डॉ प्रदीप भट्टाचार्य, कार्डियोलॉजी के हेड डॉ हेमंत नारायण राय, मेडिसिन के डॉ उमेश प्रसाद और टीबी एंड चेस्ट के हेड डॉ ब्रजेश मिश्रा शामिल हैं। मेडिका अस्पताल के चिकित्सकों से तालमेल के साथ ये सभी उनके इलाज में सहयोग करेंगे। हेल्थ मिनिस्टर  द्वारा बोर्ड में शामिल सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन वे सभी मेडिका अस्पताल प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित कर वैल्यू एडेड सुझाव प्रदान करें।