झारखंड: जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते CM हेमंत सोरेन, नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दें: दीपक प्रकाश

झारखंड बीजेपी प्रसिडेंट दीपक प्रकाश ने कहा कि यह भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई मोदी सरकार की कार्रवाई है। माइंस डिपार्टमेंट के मिनिस्टर के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते। उन्होंने ईडी से जांच का दायरा बढ़ाते हुए उन डीएमओ को पकड़ने का आग्रह किया है जो अवैध कमाई करके अवैध ठिकानों पर पहुंचाते रहे हैं। 

झारखंड: जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते CM हेमंत सोरेन, नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दें: दीपक प्रकाश

रांची। झारखंड बीजेपी प्रसिडेंट दीपक प्रकाश ने कहा कि यह भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई मोदी सरकार की कार्रवाई है। माइंस डिपार्टमेंट के मिनिस्टर के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते। उन्होंने ईडी से जांच का दायरा बढ़ाते हुए उन डीएमओ को पकड़ने का आग्रह किया है जो अवैध कमाई करके अवैध ठिकानों पर पहुंचाते रहे हैं। 

झारखंड: रघुवर दास के कार्यकाल में CS राजबाला वर्मा ने दी थी पूजा सिंघल को क्लीनचिट... JMM ने खोला मोर्चा

स्टेट गवर्नमेंट भ्रष्टाचार में लिप्त

दीपक प्रकाश ने बीजेपी हेडक्वर्टर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह बौखलाहट का ही नतीजा है कि सीएम अलग दिशा में बात कर रहे हैं और उनके प्रवक्ता का बयान अलग है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है और यहां का रिकार्ड रहा है कि जब जब कांग्रेस के साथ कोई सरकार बनी है तब-तब भ्रष्टाचार का आंकड़ा बढ़ता गया है। इसका पुराना इतिहास मधु कोड़ा की सरकार में रहा है जब कांग्रेसियों ने मधु खाया और कोड़ा को सजा भुगतने के लिए छोड़ दिया। कांग्रेस भी अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती है।

सीएम नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दें

उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप में नैतिकता है तो पूरे प्रकरण की जांच सीबीआइ से कराने की अनुशंसा करें। सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा भी देना चाहिए। दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस अपनी चाल चरित्र को नहीं बदल रही है और अब झारखंड की जनता इनके चेहरे के नकाब को उतार कर फेंक देगी। भारतीय जनता पार्टी सड़क पर भी संघर्ष कर रही है सदन में भी आवाज उठा रही है और न्यायालय में भी पहुंचकर अपना कर्तव्य निभा रही है।

जब से पूजा सिंघल नौकरी में आईं तब से जांच जरूरी

दीपक प्रकाश से जब यह पूछा गया की सीएम रघुवर दास की सरकार में भी वर्तमान खान सचिव पूजा सिंघल अहम पदों पर रहीं तो क्या उसकी भी जांच होनी चाहिए। इस पर दीपक प्रकाश ने कहा कि जब से वह नौकरी में आई हैं तब से सभी मामलों की जांच होनी चाहिए।