झारखंड: बीजेपी से प्रेरित होकर मुखौटे की तरह काम कर रही हैं सेंट्रल केंद्रीय एजेंसियां: राजेश ठाकुर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की गतिविधियों से लगता है कि पूरे देश में सिर्फ वहीं भ्रष्टाचार है जहां गैर बीजेपी दलों का शासन है। ईडी को इस पूरी कार्रवाई का विवरण बताना चाहिए कि किस मामले में पूजा सिंघल के यहां कार्रवाई की गई है और क्या-क्या मिला है। पूरे देश में इस तरह की कितनी कार्रवाई की गई है और किन राज्यों में की गई है। 

झारखंड: बीजेपी से प्रेरित होकर मुखौटे की तरह काम कर रही हैं सेंट्रल केंद्रीय एजेंसियां: राजेश ठाकुर
  •  ईडी से सवाल- पूजा सिंघल पर क्यों हुई रेड, करें खुलासा

रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की गतिविधियों से लगता है कि पूरे देश में सिर्फ वहीं भ्रष्टाचार है जहां गैर बीजेपी दलों का शासन है। ईडी को इस पूरी कार्रवाई का विवरण बताना चाहिए कि किस मामले में पूजा सिंघल के यहां कार्रवाई की गई है और क्या-क्या मिला है। पूरे देश में इस तरह की कितनी कार्रवाई की गई है और किन राज्यों में की गई है। 

झारखंड: जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते CM हेमंत सोरेन, नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दें: दीपक प्रकाश

दुध पिलाने वालों पर विश्वास नहीं
कांग्रेस प्रसिडेंट ने कहा कि अगर कार्रवाई का दायरा गैर बीजेपी शासित राज्यों में ही है तो फिर यह मानना गलत नहीं होगा कि गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने की साजिश चल रही है। राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी के मुखौटे की तरह काम कर रही हैं। ऐसा ना होता तो जो काम एक ईमेल भेजकर कराया जा सकता था अथवा व्हाट्सएप से मैसेज दे देते, उसके लिए स्पेशल मैसेंजर भेज कर पूरे देश में क्या संदेश देने का प्रयास किया गया है। ईडी ने जो कार्रवाई की है उससे संबंधित मीडिया में तरह-तरह की बातें आ रही हैं, जो सूत्रों और मुखबिरों के हवाले से लिखी जा रही हैं। बताया जा रहा है कि महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। ऐसे में ईडी को सामने आकर इन दस्तावेजों को दिखाना चाहिए। मीडिया ट्रायल करना गलत बात है। हम उन लोगों की बात पर क्या विश्वास करेंगे जो भगवान गणेशजी को दूध पिलाने का काम कर चुके हैं।

हेमंत सोरेन के बयान का संदर्भ भी देखा जाए

सीएम हेमंत सोरेन के बयान कि गीदड़ भभकी से हम डरने वाले नहीं, का बचाव करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह बयान किन संदर्भों में दिया गया है, यह देखना चाहिए। राजेश ठाकुर ने दोहराया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का हम स्वागत करते हैं, लेकिन यह निष्पक्ष होना चाहिए। हाल के दिनों में जिस तरह की गतिविधियां चल रही हैं, उससे स्पष्ट लग रहा है कि झारखंड में सरकार को अस्थिर करने की साजिश चल रही है। ऐसा ही रहा तो अगले 10 वर्षों तक झामुमो और कांग्रेस प्रशासन इस राज्य में रहेगा।