Jharkhand: रांची एसएसपी का बड़ा एक्शन, चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत को किया
रांची में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। जानिए पूरा मामला और कार्रवाई के पीछे की वजह।

- महिला के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप
रांची। झारखंड के राजधानी रांची के चुटिया थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत को डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सस्पेंड कर दिया है। इससे संबंधित आदेश पुलिस कप्तान ने जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष से लौटे भारत के वीर शुभांशु शुक्ला, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
डीआइजी सह एसएसपी ने सिटी डीएसपी की रिपोर्ट के आधार चुटिया थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत के खिलाफ कार्रवाई पर की है। एसएसपी के आदेश में कहा गया है कि पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत सस्पेंशन की अवधि में पुलिस लाइन में ही रहेंगे। इस दौरान उन्हें सामान्य जीवन यापन भत्ता के अलावा अन्य कोई भत्ता नहीं मिलेगा। उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग भी शुरू की जा रही है। इससे पहले उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा गया है।
महिला से दुर्व्यहार आरोप
बताया जाता है कि, लोअर बाजार पुलिस स्टेशन एरिया के दालपट्टी रोड निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता ने चुटिया थाना प्रभारी के खिलाफ महिला के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए इसकी एसएसपी से की थी।मामले में डीआइजी सह एसएसपी ने सिटी डीएसपी को जांच करने का निर्देश दिया था। जांच के दौरान सिटी डीएसपी ने पाया कि पुलिस स्टेसन कैंपस में कंपलेनेंट के साथ थाना प्रभारी द्वारा असभ्य एवं अमर्यादित व्यवहार किया गया था। थाना प्रभारी के इस व्यवहार के कारण पुलिस की छवि धूमिल हुई है। जांच में आये तथ्यों के आधार पर सिटी डीएसपी द्वारा डीआइजी सह एसएसपी को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी। इसी आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी है।