Jharkhand: रांची में BJP का हल्ला बोल, सचिवालय घेराव व प्रदर्शन, पथराव, लाठी चार्ज, पुलिस ने दागे आंसू गैस 

झारखंड की राजधानी रांची में हेमंत सोरेन सरकर के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल व सचिवालय घेराव के दौरान हंगामा हुआ। बीजेपी कार्यकर्ताओं नै बैरिकेटिंग तोड़ दिया। पुलिस ने लाठी चार्ज किया, आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये। वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया।

Jharkhand: रांची में BJP का हल्ला बोल, सचिवालय घेराव व प्रदर्शन, पथराव, लाठी चार्ज, पुलिस ने दागे आंसू गैस 

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में हेमंत सोरेन सरकर के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल व सचिवालय घेराव के दौरान हंगामा हुआ। बीजेपी कार्यकर्ताओं नै बैरिकेटिंग तोड़ दिया। पुलिस ने लाठी चार्ज किया, आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये। वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया।

यह भी पढ़ें:Manish Kashyap को सुप्रीम कोर्ट नहीं मिली राहत, बिहार और तमिलनाडु गवर्नमेंट को नोटिस जारी

बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से पुलिस पर चले पत्थर व पानी की बोतलें

'हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ' के नारे के साथ हजारों की संख्या में धुर्वा गोलचक्कर के पास लगी पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश कर रहे भाजपाइयों को पुलिस ने लाउडस्पीकर से चेतावनी दी। पुलिस की चेतावनी के बाद भी बीजेपी कार्यकर्ता नहीं माने और पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश करते रहे। इसके बाद पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। वाटर कैनन की बौछार के सामने भी बीजेपी कार्यकर्ता डटे रहे। लगातार 'हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ' का नारा लगाते हुए बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास करते रहे।

शांतिपूर्ण तरीके से भाजपा द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को हेमंत सरकार पुलिस के लाठियों के दम पर दबाना चाहती है लेकिन भाजपा कार्यकर्ता इनके इस कायराना हरकत से डरने वाला नहीं है, इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए और भी मजबूती से संघर्ष करेगा.#हेमंत_हटाओ_झारखंड_बचाओ pic.twitter.com/2cKN9QQcJy

— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) April 11, 2023

पुलिस ने भीड़ कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे

वाटर कैनन के इस्तेमाल से भी बीजेपीपा कार्यकर्ताओं पर जब कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा तो पुलिस ने भीड़ कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता उग्र हो गये। पुलिस पर पत्थर और पानी की बोतलें फेंकने लगे। इसके बाद पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की लाठीचार्ज से भीड़ तितर-बितर हो गई। लाठीचार्ज में दोनों तरफ के लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गये। पत्थरबाजी और लाठीचार्ज में एक पत्रकार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। रांची के एमपी संजय सेठ और चतरा एमपी सुनील कुमार सिंह को भी चोटें आई हैं।पुलिस ने जैसे ही लाठी चार्ज शुरू किया तो भीड़ में बीजेपी दल के नेता बाबूलाल मरांडी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, गोड्डा एमपी डॉ. निशिकांत दुबे, मेयर आशा लकड़ा, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू घिर गएये। स्थिति बिगड़ता देख इन नेताओं के बॉ़डीगार्डों ने सुरक्षा घेरा बनाकर पुलिस की लाठियों से बचाया।

एमपी समेत सहित 20 बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया अरेस्ट
धुर्वा गोलचक्कर के पासबैरिकेडिंग तोड़ने और सचिवालय की तरफ बढ़ने के दौरान पुलिस ने एमपी संजय सेठ, एमपी चतरा सुनील कुमार सिंह, राज्यसभा सदस्य समीर उरांव, बोकारो एमएलए बिरंची नारायण सिंह, गोड्डा एमएलए अमित कुमार मंडल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिता सोरेन और महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता कुमकुम देवी समेत कई बड़े नेताओं को कस्टडी में ले लिया। सभी को शाम में जगन्नाथपुर पुलिस स्टेशन से ही छोड़ दिया गया।  उन्हें रांची के  थाने में रखा, जिन्हें शाम में थाने से छोड़ दिया गया। पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर चार-चार बार वाटर कैनन व अश्रु गैस के गोले दागने पड़े। बाद में जब भीड़ अनियंत्रित हुई, तब लाठी चार्ज करनी पड़ी। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई और सभी भाजपाई वापस चले गये।

कार्यक्रम में एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी, अजुर्न मुंडा, रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सेंट्रल मिनिस्टर अन्नपूर्णा देवी, बीजेपी के प्रदेश भारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, नागेंद्रनाथ, एमपी आदित्य साहू, समीर उरांव, निशिकांत दूबे, जयंत सिन्हा, सनील सिंह,एमएलए राज सिन्हा,मनीष जयसवाल, रणधीर सिंह, राज्यसभा सदस्य समीर उरांव, बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर समेत कई एमपी व एमएलए समेत सभी एमएलए व बड़ी संख्या में बीजेपी लीडर कार्यकर्ता शामिल थे।