Jharkhand:  बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे का दावा- JMM MLA के बाद हेमंत सोरेन भी देंगे इस्तीफा, वाइफ को बनायेंगे CM

झारखंड में गांडेय विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम एमएल सरफराज अहमद के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।  सरफराज अहमद ने निजी कारणों का हवाला देते हुए विधायक पद से इस्तीफा दिया है। वहीं सचिवालय की तरफ से बताया गया है कि उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया है।

Jharkhand:  बीजेपी एमपी निशिकांत  दूबे का दावा- JMM MLA के बाद हेमंत सोरेन भी देंगे इस्तीफा, वाइफ को बनायेंगे CM
निशिकांत दूबे- हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)।
  • गांडेय से जेएमएम एमएल सरफराज अहमद के विधायक पद से दिया इस्तीफा 

रांची। झारखंड में गांडेय विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम एमएल सरफराज अहमद के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। सरफराज अहमद ने निजी कारणों का हवाला देते हुए विधायक पद से इस्तीफा दिया है। वहीं सचिवालय की तरफ से बताया गया है कि उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:Goldy Brar: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया, सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने जारी किया आदेश


बीजेपी ने ली चुटकी
सरफराज अहमद के इस्तीफे पर पबीजेपी ने तंज कसा है। गोड्डा से बीजेपी के लोकसभा एमपी निशिकांत दुबे तंज कसते हुए कहा कि जल्दी ही सीएम हेमंत सोरेन भी एमएलए के नक्शेकदम पर चलते नजर आयें। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा, 'झारखंड के गांडेय एमएलए सरफराज अहमद ने विधानसभा से इस्तीफा दिया, इस्तीफा स्वीकार हो गया। हेमंत सोरेन जी सीएम पद सेइस्तीफा देंगे, झारखंड की अगली सीएम उनकी पत्नी कल्पना सोरेन जी होंगी। नया साल सोरेन परिवार के लिए कष्टदायक।'

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के Dvgmej सरफराज अहमद अपनी पार्टी से पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है। जानकारी के मुताबिक इस्तीफा देने से पहले सरफराज अहमद दिल्ली गये थे। उसके बाद रांची जाकर इस्तीफा देने के बाद फिर दिल्ली चले गये। वह अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

सीएम हेमंत सोरेन को शनिवार को ईडी ने कथित भूमि घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए सीएम सोरेन को सांतवा समन जारी किया था। ईडी ने अप नेसमन मेंकहा था बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद वह ईडी के सामनेपेश नहीं हुए, ऐसेमेंअब उन्हें पेश होने का आखिरी मौका दिया जा रहा है। ईडी ने उन्हें पेश होनेका सात दिनों का समय दिया है।
मैंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया: सरफराज
सरफराज अहमद ने कहा है कि निशिकांत दूबे को भविष्यवाणी करने दीजिए. मैंने रविवार को ही इस्तीफा दे दिया था। सोमवार को मेरा इस्तीफा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया। मैंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। आने वाले दो दिनों में इसका भी खुलासा हो जायेगा। सरफराज अहमद ने कहा कि 31 दिसंबर 2023 के प्रभाव से यह सीट खाली हो गया है।
दिल्ली में हैं सरफराज अहमद
बताया जाता है कि सरफराज अहमद पिछले तीन-चार दिन पहले ही दिल्ली में अपने परिवार के पास गये थे। 31 दिसंबर को वे दिल्ली से रांची लौटे। रांची लौटकर पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद वे फिर वापस दिल्ली लौट गये। वह अभी दिल्ली में ही हैं। वहां ही नया साल मना रहे हैं। हालांकि उनके इस्तीफे से झारखंड की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
गांडेय सीट पर आदिवासी और मुस्लिम वोटर निर्णायक
गांडेय सीट पर आदिवासी और मुस्लिम वोटर ही निर्णायक होते हैं। सरफराज अहमद 2005 में आरजेडी से इस सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन झामुमो के सालखन सोरेन ने उन्हें हरा दिया था। 2009 में सरफराज अहमद कांग्रेस से ही चुनाव लड़े और उन्होंने 2005 की हार का बदला सालखन सोरेन से ले लिया था। 2014 में फिर सरफराज अहमद कांग्रेस की टिकट पर मैदान में उतरे थे लेकिन मोदी लहर में भाजपा के जेपी वर्मा ने बाजी मार ली थी। इस चुनाव में सरफराज अहमद तीसरे स्थान पर थे. लेकिन 2019 के चुनाव में यह सीट गठबंधन के तहत झामुमो के खाते में चली गई तो सरफराज अहमद कांग्रेस छोड़कर झामुमो में आ गये और जीत दर्ज की।