Jharkhand: IAS राजीव अरुण एक्का पर होगा एक्शन, डिपार्टमेंट से सलाह लेगी ACB

झारखंड के सीनीयर IAS अफसर राजीव अरुण एक्का के खिलाफ एक्शन की जायेगी। ईडी ने एसीबी को पत्र लिखकर पीसी एक्ट, आईपीसी की सुसंसंगत धाराओं में एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। एसीबी अपनी नियमावली के अनुसार सीधे तौर पर एफआईआर नहीं कर सकती। ऐसे में एसीबी अब ईडी के द्वारा पीएमएलए 66 (2) के तहत भेजी गई सूचना पर विभागीय मंतव्य लेगी।

Jharkhand: IAS राजीव अरुण एक्का पर होगा एक्शन, डिपार्टमेंट से सलाह लेगी ACB
IAS अफसर राजीव अरुण एक्का (फाइल फोटो)।
  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कसा ED का शिकंजा

रांची। झारखंड के सीनीयर IAS अफसर राजीव अरुण एक्का के खिलाफ एक्शन की जायेगी। ईडी ने एसीबी को पत्र लिखकर पीसी एक्ट, आईपीसी की सुसंसंगत धाराओं में एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। एसीबी अपनी नियमावली के अनुसार सीधे तौर पर एफआईआर नहीं कर सकती। ऐसे में एसीबी अब ईडी के द्वारा पीएमएलए 66 (2) के तहत भेजी गई सूचना पर विभागीय मंतव्य लेगी।

यह भी पढ़ें:यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh: IAS अभिषेक सिंह ने दिया इस्तीफा, सियासी मैदान में उतरने की चर्चा

मंत्रिमंडल, निगरानी व सचिवालय विभाग के अनुमोदन के बाद ही एसीबी राजीव अरुण एक्का पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने और पद के दुरुपयोग से जुड़ा केस दर्ज करेगी। एसीबी को ईडी ने राजीव अरुण एक्का के संबंध मेंजो पत्र भेजा है, उसमें लिखा हैकि आईएएस अफसर समेत अन्य संदिग्धों के खिलाफ प्रथमदृष्टया जांच में पीसी एक्ट 1988 की धारा 7, 7ए, 8, 9, 10, 11, आईपीसी की धारा 201, 203, 204, 120 बी का मामला बनता है। ईडी ने एसीबी को लिखा है कि आईएएस अफसर राजीव अरुण एक्का के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच की जानी चाहिए। 
पूजा सिंघल के करीबियों से IAS राजीव अरुण एक्का का कनेक्शन

मनरेगा घोटाले में आरोपी आईएएस अफसर पूजा सिंघल के करीबियों से आईएएस अफसर राजीव अरुण एक्का का कनेक्शन सामने आ रहा है। ईडी की ओर से झारखंड सरकार को भेजी गई जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईएएस राजीव अरुण एक्का के खिलाफ कई गंभीर साक्ष्य मिले हैं।ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि विशाल चौधरी स्टेट के सीनीयर आइएएस अफसर की अवैध कमाई का निवेश किया करता ईडी ने 35 पेज की अपनी रिपोर्ट में बताया है कि राजीव अरुण एक्का ने नोएडा में फ्लैट खरीदा था। इस फ्लैट के लिए श्वेता सिंह चौधरी जो विशाल चौधरी की वाइफ है, उसने कैश राशि सीए गौरव गुंजन को दी। इसके बाद संभवत इसी राशि सेफ्लैट की खरीद की गई। चार्टर्ड अकाउंटेंट गौरव गुंजन ही डील की जानेवाली एक कंपनी का इंप्लाई बना राजीव अरुण एक्का की वाइफ और बेटी को सैलरी के नाम पर राशि देता था।
क्रेडिट कार्ड पेमेंट व निजी खर्च भी विशाल-श्वेता ने दिये
ईडी ने रिपोर्ट में बताया है कि राजीव अरुण एक्का ने अपने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट भी श्वेता सिंह चौधरी के माध्यम से ही कराया। 23 जून, 24 जून व 20 जून 2021 को कुल क्रेडिट कार्ड के 8.53 लाख का पेमेंट श्वेता सिंह चौधरी द्वारा कराया गया था। राजीव अरुण एक्का के क्रेडिट कार्ड पेमेंट के पहले ये पैसे श्वेता के पास प्रकाश कुमार विश्वकर्मा के पास से आये थे। प्रकाश भी राजीव अरुण एक्का के दोस्त महेंद्र सिंह यादव का करीबी है। प्रकाश के बैंक अकाउंट की जांच ईडी ने की तो पाया कि प्रकाश ने कुल 62.37 लाख रुपये एक डेवलपर्स कंपनी को ट्रांसफर किये थे। उस कंपनी में भी राजीव अरुण एक्का की बेटी स्टाफ रही थी। इसी दौरान राजीव अरुण एक्का पर चार लाख रुपये दिल्ली जाने समेत अन्य खर्चों का वहन भी श्वेता सिंह चौधरी ने किया था।
बैंक अकाउंट्स में जमा हुआ हाई वैल्यूकैश 
ईडी ने अपनी रिपोर्ट में बताया हैकि राजीव अरुण एक्का की वाइफ व बेटी के बैंक अकाउंट में भी हाई वैल्यूकैश जमा कराया गया। ईडी ने सैंपल के तौर पर सुप्रिया मिंज व सराहना एक्का के बैंक अकाउंट में पैसा करते मो. आसिफ की फोटो भी सीसीटीवी के जरिए हासिल की थी। सात अप्रैल व 11 मई 2022 को बैंक खातों में आसिफ ने पैसेजमा कराये थे। ईडी ने जांच में पाया है कि सीए गौरव गुंजन को विशाल चौधरी की वाइफ कैश देती थी। बदले में इन पैसों को सैलरी के तौर पर दिल्ली की एक स्कीन केयर कंपनी की कंसल्टेंट के तौर पर राजीव अरुण एक्का की बेटी को सैलरी का पेमेंट होता था। स्कीनकेयर कंपनी की फाइनेंस भी गौरव गुंजन द्वारा मेंटेन किया जाता था।