झारखंड: पलामू सीओ ऑफिस में एसीबी का रेड, दलाल के साथ राजस्व उपनिरीक्षक घूस लेते अरेस्ट  

झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर सीओ ऑफिस में मंगलवार को एसीबी की टीम ने रेड कर राजस्व उप निरीक्षक कन्हाई राम और उनके सहयोगी शिवशंकर चौरसिया 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया है। दोनों को अरेस्ट करने के बाद एसीबी की टीम उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

झारखंड: पलामू सीओ ऑफिस में एसीबी का रेड, दलाल के साथ राजस्व उपनिरीक्षक घूस लेते अरेस्ट  
पलामू। झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर सीओ ऑफिस में मंगलवार को एसीबी की टीम ने रेड कर राजस्व उप निरीक्षक कन्हाई राम और उनके सहयोगी शिवशंकर चौरसिया 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया है। दोनों को अरेस्ट करने के बाद एसीबी की टीम उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
12 हजार रुपये की मांग की गई थी घूस
 बताया जाता है कि पलामू जिले के सोकरा गांव के रहने वाले निरंजन सिंह से जमीन संबंधित दस्तावेज आनलाइन करने के एवज में राजस्व उप निरीक्षक ने 12 हजार रुपये घूस देने की मांग की थी। निरंजन सिंह लगातार इस काम के लिए ऑफिस का चक्कर लगा रहे थे। अफसर से गुहार लगा रहे थे, लेकिन कोई  सुनने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि बिना रिश्वत दिए काम नहीं होगा। अफसर के रवैये से परेशान होकर निरंजन सिंह ने इसकी कंपलेन एसीबी में की।
कंपलेन मिलने के बाद एसीबी की टीम ने मामले की अपने स्तर से जांच की। सत्यापन में आरोप सही पाया गया। इसके बाद एसीबी की टीम ने योजना बनाकर मंगलवार को ऑफिस में रेड किया। शिकायतकर्ता निरंजन सिंह ने राजस्व उप निरीक्षक के सहयोगी शिवशंकर चौरसिया को निशान लगा 10 हजार रुपये दिया। एसीबी की टीम ने दोनों को दबोच लिया।दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने उनके घर की भी तलाशी ली। कन्हाई राम चैनपुर अंचल के हल्का 12 में पदास्थापित हैं। एसीबी ने मेडिकल जांच कराकर दोनों आरोपितों को देर शाम ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।