Jharkhand: ACB  ने चार हजार रुपये घूस लेते राजस्व उप निरीक्षक को रंगे हाथ दबोचा

पलामू के हुसैनाबाद के अंचल ऑफिस के राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता को एसीबी ने चार हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोचा है। राजेश तिवारी से एक काम के एवज में राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता चार हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। पूछताछ व कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एसीबी ने घूसखोर राजस्व उप निरीक्षक को जेल भेज दिया। 

Jharkhand: ACB  ने चार हजार रुपये घूस लेते राजस्व उप निरीक्षक को रंगे हाथ दबोचा
घूसखोर राजस्व उप निरीक्षक गया जेल।
  • पलामू हुसैनाबाद के दरुआ गांव निवासी ने आवेदन दिया था
  • हुसैनाबाद अंचल कार्यालय में कार्यरत है राजस्व उप निरीक्षक

पलामू। पलामू के हुसैनाबाद के अंचल ऑफिस के राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता को एसीबी ने चार हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोचा है। राजेश तिवारी से एक काम के एवज में राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता चार हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। पूछताछ व कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एसीबी ने घूसखोर राजस्व उप निरीक्षक को जेल भेज दिया। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand : कैबिनेट बैठक में 29 प्रपोजोल को मंजूरी, आठ लाख परिवारों को घर देगी हेमंत गवर्नमेंट
हुसैनाबाद के दरुआ गांव निवासी राजेश तिवारी ने अपनी वाइफ अंजू देवी के नाम से ग्राम रामपुर उर्फ मेंहदीनगर के खाता संख्या 7, प्लॉट संख्या 207 में 2 डेसिमल जमीन खरीदा था। जमीन का नामांतरण कराने के लिए जूलाई में कागजात ऑनलाईन किया, लेकिन अभी तक नामांतरण नही हुआ है। वे अपनी पत्नी के नाम से खरीदी गई जमीन के नामांतरण के लिए अंचल हुसैनाबाद के हल्का 6 के राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता से मिले। उनके द्वारा पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। राजस्व उप निरीक्षक चार हजार रुपये रिश्वत लेकर वादी का काम करने के लिए तैयार हो गया।
राजेश ने एसीबी में आवेदन दिया था कि राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता जमीन के नामांतरण के लिए घूस की मांग कर रहे हैं। एसीबी के एक इंस्पेक्टर द्वारा राजेश के आवेदन का सत्यापन किया गया।सत्यापन में आरोप सही पाया गया। इसके बाद एसीबी में राजस्व उप निरीक्षक के खिलाफ पीसी एक्ट के तहत कांड संख्या 08/2023 दर्ज किया।पीसी अमेंडमेंट एक्ट के तहत पलामू एसीबी के धावादल व मजिस्ट्रेट द्वारा राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता को राजेश तिवारी से चार हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ अरेस्ट किया गया।