Jharkhand : 14 IPS को IG व DIG रैंक में मिला प्रोमोशन, सुरेंद्र झा बने बोकारो रेंज के DIG

झारखंड सरकार ने 14 आईपीएस अफसर को डीआईजी से आईजी व एसपी से डीआईजी रैंक में प्रोमोशन दिया है।सीआईडी डीआईजी माइकल एस राज को  को प्रमोशन देते हुए बोकारो जोन का आईजी व एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा को बोकारो रेंज का डीआईजी बनाया गया है। सभी प्रमोशन व ट्रांसफर से संबंधित नोटिफिकेशन गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी कर दी है।

Jharkhand : 14 IPS को IG व DIG रैंक में मिला प्रोमोशन,  सुरेंद्र झा बने बोकारो रेंज के DIG
बोकारो में आईजी की भी पोस्टिंग।

रांची। झारखंड सरकार ने 14 आईपीएस अफसर को डीआईजी से आईजी व एसपी से डीआईजी रैंक में प्रोमोशन दिया है।सीआईडी डीआईजी माइकल एस राज को  को प्रमोशन देते हुए बोकारो जोन का आईजी व एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा को बोकारो रेंज का डीआईजी बनाया गया है। सभी प्रमोशन व ट्रांसफर से संबंधित नोटिफिकेशन गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad : पुलिस सब इंस्पेक्टर ने साइड नहीं मिलने पर स्टूडेंट को पीटा, ग्रामीणों ने किया घेराव, माफी मंगवायी

2006 बैच के इन पांच आईपीएस को आईजी रैंक प्रमोशन
डीआईजी सीआईडी माइकल एस राज को आइजी, बोकारो, डीआईजी कार्मिक अन्नेपु विजय लक्ष्मी को आइजी (ट्रेनिंग), डीआईजी हजारीबाग नरेन्द्र कुमार सिंह को आइजी रेल, एसीबी डीआईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा को निदेशक, झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग और दुमका डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल को आइजी (संगठित अपराध), सीआईडी बनाया बनाया गया है। 
2009 और 2010 बैच के 10 आईपीएस बने डीआईजी
2009 बैच के आईपीएस व धनबाद एसएसपी संजीव कुमार को दुमका डीआईजी बनाया गया है। 2010 बैच के आईपीएस  सुरेंद्र कुमार झा को डीआईजी रैंक में प्रोमोशन देते हुए बोकारो रेंज का डीआईजी बनाया गया है। जैप कमांडेंट शैलेंद्र कुमार वर्नवाल को डीआईजी (एसआईबी) स्पेशल ब्रांच, जैप वन कमांडेट वाई एस रमेश को डीआईजी होमगार्ड, कार्तिक एस को डीआईजी रेल व चौथे मनोज रतन को डीआईजी रैंक में प्रोमोशन देते हुए स्पेशल ब्रांच डीआईजी व संध्या रानी मेहता को डीआईजी सीआईडी बनाया गया है।

धनंजय सिंह को डीआईजी जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट के पद पर पदस्थापित किया गया है। अश्वनी कुमार सिन्हा को डीआईजी वायरलेस व नौशाद आलम को डीआईजी डीआईजी कार्मिक बनाया गया है।