झारखंड: छह फरार नक्सलियों पर बढ़ी इनामी राशि, सीएम ने की घोषणा

सीएम हेमंत सोरेन ने फरार छह नक्सलियों/उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर नये पुरस्कार राशि की घोषणा किया है। इनमें प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) व नक्सली संगठन भाकपा माओवादी शामिल हैं।

रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने फरार छह नक्सलियों/उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर नये पुरस्कार राशि की घोषणा किया है। इनमें प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) व नक्सली संगठन भाकपा माओवादी शामिल हैं। जबकि 120 नक्सलियों के विरूद्ध पहले से घोषित पुरस्कार राशि का नवीकरण औऱ भाकपा माओवादी के एक नक्सली के खिलाफ पद एवं पुरस्कार राशि का उत्क्रमण करने से संबंधित प्रोपोजल को मंजूरी दी है।
छह नक्सलियों पर घोषित किया गया इनाम
भाकपा माओवादी के नक्सली गणेश भारती के ऊपर 15 लाख, सहदेव महतो के ऊपर पांच लाख, कार्तिक महतो के ऊपर एक लाख और अमोज महतो के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। टीपीसी के उग्रवादी नागेश्वर गंझू के ऊपर पांच लाख, पीएलएफआई के उग्रवादी पुनई उरांव के ऊपर दो लाख का इनाम घोषित किया गया है।
जिन नक्सलियों के पद घटे, इनाम राशि घटी 

असीम मंडल उर्फ आकाश, सीसीएम से सैक बने (एक करोड़ से घटकर 25 लाख रुपये), अनल उर्फ तूफान, सीसीएम से सैक सदस्य (एक करोड़ से घटकर 25 लाख रुपये), नीतेश यादव उर्फ इरफान रिजनल कमांडर से जोनल कमांडर (15 लाख से घटकर 10 लाख रुपये), रवींद्र गंझू, रिजनल कमांडर से जोनल कमांडर (15 लाख से घटकर 10 लाख रुपये), अमित मुंडा रिजनल कमांडर से जोनल कमांडर (15 लाख रुपये से घटकर 10 लाख रुपये), बेला सरकार (15 लाख रुपये घटकर 10 लाख रुपये), शनिचर सुरीन जोनल कमांडर से एरिया कमांडर (10 लाख रुपये घटकर दो लाख रुपये), खुदी मुंडा सब जोनल कमांडर से एरिया कमांडर (पांच लाख रुपये से घटकर दो लाख रुपये), प्रभात गंझू, सब जोनल कमांडर से एरिया कमांडर (पांच लाख रुपये घटकर दो लाख रुपये), सामेन अंगरिया एरिया कमांडर से सदस्य (दो लाख से एक लाख रुपये), जोसेफ अंगरिया एरिया कमांडर से सदस्य (दो लाख रुपये से एक लाख रुपये)।
जिन नक्सली की बढ़ी इनाम राशि 
संतोष भूइयां, भाकपा माओवादी सदस्य से सब जोनल कमांडर बना (एक लाख रुपये से बढ़कर पांच लाख रुपये)।

वर्तमान में वांछित 173 नक्सलियों पर घोषित है इनाम
सीएम हेमंत सोरेन ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और पीएलएफआई के फरार चल रहे छह एक्टिव नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर नये पुरस्कार राशि की घोषणा की है।  120 नक्सलियों के विरुद्ध पहले से घोषित पुरस्कार राशि का नवीकरण औऱ एक भाकपा माओवादी के खिलाफ पद एवं पुरस्कार राशि का उत्क्रमण करने से संबंधित प्रोपोजल को मंजूरी दे दी है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में 279 नक्सलियों के खिलाफ पुरस्कार सरेंडर कर चुके हैं अथवा पुलिस एनकाउंटर में मारे गये हैं।  फिलहाल 173 नक्सलियों के विरुद्ध पुरस्कार उद्घोषणा प्रभावी है।
पुरस्कार की घोषणा दो वर्ष तक वैध
नक्सलियों के खिलाफ पुरस्कार की घोषणा दो साल तक वैध होगी। दो वर्ष के बाद पुनः नए पुरस्कारों की घोषणा की जा सकती है।पांच लाख रुपये तक पुरस्कार उद्घोषित करने का अधिकार डीजीपी को है।  एसपी दो लाख रुपये तक पुरस्कार उद्घोषणा कर सकते हैं। इससे ऊपर की पुरस्कार राशि की घोषणा स्टेट गवर्नमेंट करती है।