Jamshedpur : अखिलेश सिंह गैंग के हरीश समेत आठ क्रिमिनलों पर इनाम, पता बताने पर पुलिस देगी 50 हजार रुपये तक का इनाम

झारखंड में जमशेदपुर के गैंगेस्टर अखिलेश सिंह गैंग के शार्प शूटर और उपेन्द्र सिंह मर्डर केस में फरार शातिर क्रिमिनल हरीश सिंह समेत आठ क्रिमिनलों के खिलाफ पुलिस ने इनाम घोषित किया है। इन आठों क्रिमिनलों का पता बताने पर पुलिस देगी 50 हजार रुपये तक का इनाम देगी।

Jamshedpur : अखिलेश सिंह गैंग के हरीश समेत आठ क्रिमिनलों पर इनाम, पता बताने पर पुलिस देगी 50 हजार रुपये तक का इनाम
अंजन शुक्ला, पूरन चौधरी और हरिश सिंह।

जमशेदपुर। झारखंड में जमशेदपुर के गैंगेस्टर अखिलेश सिंह गैंग के शार्प शूटर और उपेन्द्र सिंह मर्डर केस में फरार शातिर क्रिमिनल हरीश सिंह समेत आठ क्रिमिनलों के खिलाफ पुलिस ने इनाम घोषित किया है। इन आठों क्रिमिनलों का पता बताने पर पुलिस देगी 50 हजार रुपये तक का इनाम देगी।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: दलितों को साधने के लिए अमर बाउरी को आगे कर BJP ने खेला बड़ा दांव
क्रिमिनलों पर मर्डर समेत कई मामले दर्ज
शूटर हरीश सिंह, टाउन में का्र ड्राइवरों का सीरियल किलर का आरोपी पुलिस कांस्टेबल  अंजन शुक्ला, परमजीत सिंह गैंग के शार्पशूटर कार्तिक मुंडा, पूरन चौधरी, गणेश सिंह गैंग के शातिर बदमाश राजा शर्मा, सोनारी के विकास सिंह उर्फ हेते गैंग के संतोष ठाकुर के समेत आठ क्रिमिनलों पर इनाम की घोषणा करने के लिये जिला पुलिस ने पुलिस हेडक्वार्टर को पत्र लिखा है। पुलिस पुलिस हेडक्वार्टर से इनाम का घोषणा की जायेगी। सभी आठों क्रिमिनल फरार हैं। इन पर मर्डर, फायरिंग, रंगदारी समेत कई मामले दर्ज हैं।
टाउन एक्टिव हैं इन गैंग्स के क्रिमिनल
जिला पुलिस ने टाउन के संगठित क्रिमिनल गैंग के 65 दागियों का प्रोफाइल भी तैयार किया है, जिस पर जिला पुलिस लगातार नजर रखेगी। 73 बदमाशों का प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है।जमशेदपुर टाउन में जमशेदपुर टाउन में कई गैंग के क्रिमिनल एक्टिव हैं। इसमें दुमका जेल मेंबं द अखिलेश सिंह, सुधीर दुबे (बक्सर), गणेश सिंह (मानगो), नीरज दुबे (बागबेड़ा), अमरनाथ सिंह (मानगो), अनूप चक्रवर्ती, भानूमांझी (कदमा), दुबराज नाग(परसुडीह),कन्हैया सिंह(बागबेड़ा), कुंदन सिंह, मासूक मनीष (मानगो),पूरन चौधरी (गोलमुरी), राहुल सिंह (सिदगोड़ा), रंजीत साव (बागबेड़ा), रविदास गिरोह (सोनारी), सलमान खान (भालूबासा), सूरज यादव (गोविंदपुर), विकास सिंह उर्फ हेते (सोनारी), उमेश पांडेय, विकास तिवारी और वसीम अंसारी गिरोह शामिल है।

क्रिमिनल गैंग   मेंबर की संख्या
अखिलेश सिंह -- 11 
अमरनाथ सिंह -- छह 
अनूप चक्रवर्ती -- पांच
भानूमांझी -- पांच
दुबराज नाग -- तीन
गणेश सिंह -- 15 
कन्हैया सिंह -- चार
कुंदन सिंह -- चार
माशूक मनीष -- पांच
मोहित सिंह -- छह
नीरज दुबे -- दो
पूरन चौधरी -- तीन
राहुल सिंह -- तीन
रंजीत साव -- 11
रविदास -- सात
सलमान खान -- तीन
सुधीर दुबे -- चार
सूरज यादव -- 15 
उमेश पांडेय -- तीन
विकास सिंह उर्फ हेते -- 17 
विकास तिवारी -- सात
वसीम अंसारी -- एक