जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर एनकाउंटर में TRF आतंकी संगठन के दो टॉपकमांडर मारा गया

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर सोमवार को एनकाउंटर दो आतंकियों को मार गिराया है।  श्मीर के आइजी के विजय कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गये दोनों आतंकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी गुट टीआरएफ के टॉप कमांडर थे।

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर एनकाउंटर में TRF आतंकी संगठन के दो टॉपकमांडर मारा गया

जम्मू-कश्मीर पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में थे आतंकी अब्बास शेख और साकिब मंजूर 
जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर सोमवार को एनकाउंटर दो आतंकियों को मार गिराया है।  श्मीर के आइजी के विजय कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गये दोनों आतंकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी गुट टीआरएफ के टॉप कमांडर थे।

कश्मीर के आइजी के विजय कुमार ने बताया कि पुलिस को श्रीनगर के मध्य कश्मीर में एक जगह पर आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके उपरांत कार्रवाई में दोनों ओर से जारी फायरिंग में दो आतंकियों को मार गिराया गया।  कश्मीर के आइजी ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि मारे गये दोनों आतंकी अब्बास शेख और साकिब मंजूर टीआरएफ आतंकी संगठन से संबंधित थे। इनकी पहचान के रूप में हुई है।इन दोनों आतंकी कमांडरों के नाम हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जारी मोस्ट वांटेड की लिस्ट में दर्ज थे।

कुलगाम के रामपुर गांव का रहने वाला अब्बास शेख (45)साउथ कश्मीर जिला से आतंकी संगठन टीआरएफ का शीर्ष कमांडर था। शेख कश्मीर घाटी में सक्रिय सबसे उम्रदराज आतंकी था। पहले उसका संबंध आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से था जबकि बाद में वह आतंकी संगठन टीआरएफ में शामिल होकर अपनी नापाक गतिविधियों को अंजाम देने में जुटा रहा। शेख पिछले छह वर्षों के दौरान कई बार एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों और पुलिस के हाथों बच निकलने में सफल रहा। वहीं मारा गया एक अन्य आतंकी साकिब श्रीनगर का ही रहने वाला है।  वह कुछ समय पहले ही वह टीआरएफ आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।