जम्मू-कश्मीर:बांडीपोरा में लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, बीजेपी लीडर्स की मर्डर में थे शामिल

उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा स्थित वाटनिरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सहित दो आतंकी मारे गये हैं। मारे गये आतंकियों ने बीजेपी लीडर शेख वसीम बारी, उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर अहमद शेख की गत आठ जुलाई 2020 की मर्डर कर दी थी।

जम्मू-कश्मीर:बांडीपोरा में लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, बीजेपी लीडर्स की मर्डर में थे शामिल

जम्मू। उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा स्थित वाटनिरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सहित दो आतंकी मारे गये हैं। मारे गये आतंकियों ने बीजेपी लीडर शेख वसीम बारी, उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर अहमद शेख की गत आठ जुलाई 2020 की मर्डर कर दी थी।

बैंक मोड़ फ्लाईओवर पर 30 सितंबर की रात 12 बजे से चार अक्टूबर के सुबह सात बजे तक वाहनों का परिचालन रहेगा बंद

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गया दोनों आतंकियों की पहचान आजाद शाह और आबिद हक्कानी के रूप में हुई है। आतंकी आबिद लश्कर-ए-तैयबा संगठन का जिला कमांडर था। आतंकी आजाद बीजेपी लीडर की मर्डर में शामिल था।मारे गये दोनों आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है।

धनबाद: UPSC सिविल सर्विस एग्जाम में खरनी के सार्थक चौधरी को मिला 82वां रैंक

इससे पहले सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशळ मीडिया पर एनकाउंटर की जानकारी शेरयर करते हुए बताया कि रविवार सुबह से बांडीपारेा के वाटनिरा इलाके में आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन गया था। इसी दौरान एक ठिकाने पर छिपे आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों के खिलाफ फायरिंग शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है। इनकी संख्या दो से तीन बतासरेंडर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करवा दिया है।