Jammu Kashmir: राजौरी में आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, तीन नागरिकों की मौत, 10 घायल

जम्मू के राजौरी में  एक जनवरी रविवार को आतंकियों ने हिंदू बहुल इलाके में अंधाधुंध फायरिंग तीन लोगों की मर्डर कर दी। अन्य 10 अन्य लोगों को भी गोलियां लगी हैं। सभी को जीएमसी राजौरी में एडमिट करवाया गया है। वारदात के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

Jammu Kashmir: राजौरी में आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, तीन नागरिकों की मौत, 10 घायल

राजौरी। जम्मू के राजौरी में  एक जनवरी रविवार को आतंकियों ने हिंदू बहुल इलाके में अंधाधुंध फायरिंग तीन लोगों की मर्डर कर दी। अन्य 10 अन्य लोगों को भी गोलियां लगी हैं। सभी को जीएमसी राजौरी में एडमिट करवाया गया है। वारदात के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

यह भी पढ़ें:देवघर: टावर चौक पर कट्टा लहराते दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा, जेल भेजा गया

बताया जाता है कि राजौरी टाउन से आठ किमी दूर ढांगरी एरिया में देर शाम लगभद सवा सात बजे दो से तीन आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी है। हालांकि ठंड के कारण मोहल्ले में ज्यादा लोग बाहर खड़े नहीं थे। आतंकियों ने तीन घरों में यह हमला किया है। इसमें 10 लोग बुरी तरह घायल हो गये।
राजौरी के डांगरी में आतंकियों ने देर शाम करीब 6-7 बजे के आसपास गांव के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें 3 ग्रामीण मारे गए और 7 घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। राजौरी के एसोसिएटेड हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. महमूद ने बताया कि राजौरी के डांगरी इलाके में फायरिंग की घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। सात अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। 
राजौरी में चला सर्च ऑपरेशन
गोलियों की आवाज सुनने के बाद मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकल आये। इस दौरान आतंकी वहां से भाग गये। आसपास लोगों ने घायलों को तुरंत जीएमसी राजौरी पहुंचाया। यहां तीन ने दम तोड़ दिया। 10 घायलों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। हमले की सूचना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के अफसर भी मौके पर पहुंच गये। पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान जारी है।एडीजी मुकेश सिंह ने बताया कि लगभग 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों में गोलीबारी की गई। तीन नागरिकों ने दम तोड़ दिया है। 10 अन्य घायल हो गये हैं। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

एलओसी पार दर्जनभर लांच पैड सक्रिय
आतंकी संगठनों ने राजौरी और पुंछ से सटे एलओसी (LoC) पार करीब दर्जनभर लांच पैड सक्रिय कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी होने से कश्मीर में आतंकियों के तकरीबन सभी घुसपैठ के रास्ते बंद हो गये हैं। ऐसे में राजौरी और पुंछ जिले में कम बर्फबारी वाले क्षेत्रों में आतंकी घुसपैठ की कोशिशें करते हैं। हालांकि आर्मी पूरी तरह से मुस्तैद है।