शराब पीने के लिए उत्तर प्रदेश गये थे बिहार के जेलर, बक्सर में गंगा पार करते ही 22 शराबी हुए अरेस्ट  

बिहार के बक्सर में जहां गंगा पुल पर शराब के विरुद्ध चल रही जांच के दौरान शुक्रवार की रात बक्सर ओपेन जेल के सब जेलर समेत एक कक्षपाल भी पकड़े गये। टाउन पुलिस स्टेशन पुलिस की जांच में अन्य नशेडिय़ों के साथ ही सब जेलर और कक्षपाल को भी अरेस्ट किया। ज्यूडिशियल कस्टडी में जुर्माना के लिए कोर्ट भेज दिया गया। 

शराब पीने के लिए उत्तर प्रदेश गये थे बिहार के जेलर, बक्सर में गंगा पार करते ही 22 शराबी हुए अरेस्ट  
बक्सर। बिहार के बक्सर में जहां गंगा पुल पर शराब के विरुद्ध चल रही जांच के दौरान शुक्रवार की रात बक्सर ओपेन जेल के सब जेलर समेत एक कक्षपाल भी पकड़े गये। टाउन पुलिस स्टेशन पुलिस की जांच में अन्य नशेडिय़ों के साथ ही सब जेलर और कक्षपाल को भी अरेस्ट किया। ज्यूडिशियल कस्टडी में जुर्माना के लिए कोर्ट भेज दिया गया। 
विशेष दस्ते ने पकड़ा 
बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी यूपी की सीमा से लगे वीर कुंवर सिंह सेतु पर टाउन पुलिस स्टेशन पुलिस के विशेष दस्ते द्वारा शराब की तस्करी और नशेडिय़ों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आते हुए एक वाहन को जैसे ही पुलिसकर्मियों ने रोका कि उन्हें शराब की तेज गंध मिली। अंदर किसी अफसर के साथ एक अन्य व्यक्ति बैठा नजर आया।
 पुलिस के सामने काम नहीं आया रुआब 
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जैसे ही ब्रेथ एनालाइजर आगे बढ़ाया कि अंदर से आवाज आई कि हम ओपेन जेल के सब जेलर हैं। मामले जानकारी मिलते ही तत्काल एंटी लीकर टास्क फोर्स के अफसर खुद वहां गये और जांच के लिए अड़ गये। पता चला कि वाङन के अंदक ओपेन जेल के सब जेलर रामविनोद सिंह के साथ कक्षपाल रुपम कुमार भी मौजूद है। यह जानने के बावजूद पुलिस जांच के लिए अड़ गई और तब जांच में पता चला कि गाड़ी के अंदर बैठे दोनों व्यक्तियों ने शराब पी रखी है। तत्काल इसकी सूचना सीनीयर अफसरों को देते हुए दोनों को अरेस्ट कर लिया गया। नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि रात में चले अभियान के दौरान कुल 22 लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया था, जिनमें बक्सर ओपेन जेल के सब जेलर तथा एक उनके एक कक्षपाल भी शामिल थे। सभी को न्यायिक हिरासत में आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया गया।