Israel- Hamas War: हिजबुल्ला भी जंग में कूदा, इजराइल में तीन ठिकानों पर किया रॉकेट से अटैक, हमास के ठिकानों पर इजरायली हमले जारी

इजराइल और हमास के बीच लड़ाई दूसरे दिन रविवार को भी जारी है। इजराइल ने कहा है कि रविवार को जंग में उसके 30 सैनिक मारे गये हैं। इजराइल की डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया है कि उनकी कार्रवाई में अब तक हमास के 400 लड़ाके मारे गये हैं। कई को पकड़ लिया है।  इजरायल पर हमास के आतंकियों ने भारी मात्रा में रॉकेट दागे। इजरायल पर हुए हमास के रॉकेट हमले में 350 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

Israel- Hamas War: हिजबुल्ला भी जंग में कूदा, इजराइल में तीन ठिकानों पर किया रॉकेट से अटैक, हमास के ठिकानों पर इजरायली हमले जारी
इजराइल और हमास के बीच लड़ाई जाारी।
  • 313 फलस्तीनी नागरिकों की मौत
  • हमास के रॉकेट हमले में 350 से अधिक की मौत।
  • इजराइल ने जवाबी हमले में हमास के 400 लड़ाके मारे

तेल अवीव (इजरायल)।  इजराइल और हमास के बीच लड़ाई दूसरे दिन रविवार को भी जारी है। इजराइल ने कहा है कि रविवार को जंग में उसके 30 सैनिक मारे गये हैं। इजराइल की डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया है कि उनकी कार्रवाई में अब तक हमास के 400 लड़ाके मारे गये हैं। कई को पकड़ लिया है।  इजरायल पर हमास के आतंकियों ने भारी मात्रा में रॉकेट दागे। इजरायल पर हुए हमास के रॉकेट हमले में 350 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें:Bihar: गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए दो भाइयों ने शुरू किया अवैध शराब व लूटपाट का काम, चार अरेस्ट

इजराइल पर दो तरफ से हमला हो रहा है। लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने भी रविवार को एक विवादित इलाके में अटैक कर दिया। हिजबुल्ला ने इजराइल के तीन ठिकानों पर हमला किया है। वहीं हमास ने इजराइल में मौजूद दूसरे देशों के नागरिकों को भी कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। वहां थाइलैंड के दो नागरिकों की मौत हो गई है। थाईलैंड के पीएम ने बताया है कि उनके 11 नागरिकों हमास के कब्जे में है।

हमास की तरफ से शनिवार सुबह दागे गये पांच हजार रॉकेट में मरने वालों की संख्या 350 हो गई है। जंग में 313 फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं। इजराइल में 1,864 और फिलिस्तीन में 1700 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमास ने इजराइल के अश्कलोन हॉस्पिटल पर भी रॉकेट दागे हैं। इजराइली डिफेंस फोर्स के स्पोक्सपर्सन जॉनथन कॉनरिकस ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि हमास ने महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 200 इजराइली लोगों को बंधक बना लिया है। इन्हें गाजा की तरफ ले जाया गया है। जॉनथन ने आशंका जताई कि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। उन्होंने कहा कि हमास ने हो सकता है कि कई महिलाओं और बच्चों को मार भी दिया हो। इस बारे में हमारे कोई ठोस जानकारी नहीं है। उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है।