DMC में भूमि पूजन के लिए MLA को दिया निमंत्रण चंद मिनट में ही लिया वापस, मामले को विधानसभा में उठायेंगे राज

धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (DMC) द्वारा भूमिविहीनों को आवास देने के लिए भूमि पूजन में एमएलए को निमंत्रण पत्र देकर वापस ले लेने पर निगम की भारी फजीहत हुई। धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताते हुए दिसंबर में शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में मामला उठाने की बात कही है। 

DMC में भूमि पूजन के लिए MLA को दिया निमंत्रण चंद मिनट में ही लिया वापस, मामले को विधानसभा में उठायेंगे राज

धनबाद। धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (DMC) द्वारा भूमिविहीनों को आवास देने के लिए भूमि पूजन में एमएलए को निमंत्रण पत्र देकर वापस ले लेने पर निगम की भारी फजीहत हुई। धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताते हुए दिसंबर में शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में मामला उठाने की बात कही है। 

धनबाद: पथ प्रमंडल के अफसरों के साथ ट्रैफिक डीएसपी ने किया बैठक
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के घटक तीन के तहत बाबूडीह बारामुड़ी में 320 किफायती आवास बनाया जा रहा है। शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इसका भूमि पूजन होना था। भूमि पूजन हुआ भी। इससे एक दिन पहले ही गुरुवार की शाम डीएमसी की ओर से निमंत्रण पत्र एमएलए राज सिन्हा को भेजा गया। कुछ देर बाद ही निमंत्रण पत्र यह कहकर वापस ले लिया कि कुछ त्रुटि रह गई है। एमएलए राज सिन्हा को जब भूमि पूजन होने की जानकारी मिली। एमएलए ने कहा इससे अच्छा निमंत्रण पत्र ही नहीं देते जब प्रोटोकॉल का उल्लंघन ही करना था। कल निमंत्रण पत्र मिलने के साथ ही उन्होंने अपने आज के कार्यक्रम रजिस्टर में इसकी एंट्री भी करवा दी थी। लेकिन दो मिनट बाद ही फिर से निगम कर्मचारी आया और बोला कि निमंत्रण पत्र वापस मांगा जा रहा है। इसका कारण भी पूछा तो बताया कि कुछ त्रुटि रह गई है। यह सरासर गलत है। मेरे ही विधानसभा क्षेत्र में मुझे ही नजर अंदाज किया जा रहा है। इस मामले को विधानसभा सत्र में उठायेंगे। डीएमसी की ओर से निमंत्रण पत्र एमपी के घर भी भेजा गया था, लेकिन स्टाफ एमपी के घर तक पहुंच नहीं पाया था और बीच में ही एमपी का भी निमंत्रण पत्र वापस मंगवा लिया गया। 
भूमि पूजन कार्यक्रम में नागरिय निदेशालय के सहायक निदेशक शैलेश कुमार प्रियदर्शी, सीओ प्रशांत लायक, उपनगर आयुक्त राजेश कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीस सिटी, मैनेजर आनंद राज, शब्बीर आलम, प्रेम प्रकाश और निर्माण करने वाली एजेंसी जुडको व एनपीसीसी के स्टाफ उपस्थित थे।
टोल फ्री नंबर 18001202929 और 8789625925 पर करायें रजिस्ट्रेशन
जुडको एजेंसी सस्ती दर पर आवास बनायेगी। यहां लाभुकों को वन बीएचके फ्लैट मिलेगा। बारामुड़ी किफायती आवास परियोजना के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। डीएमसी ऑफिस में फ्री आवेदन प्राप्त किया जा सकता है। टोल फ्री नंबर 18001202929 पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है। डीएमसी स्टाफ वैद्यनाथ यादव के नंबर 8789625925 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए पांच हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फी देना होगा। यह राशि बाद में मूल राशि में समायोजित कर ली जायेगी। तीन लाख 64 हजार में वन बीएचके फ्लैट मिल जायेगा। ढाई लाख रुपये पीएम आवास योजना के तहत सब्सिडी मिलेगी। एक फ्लैट का क्षेत्रफल 320 वर्गफीट होगा। कुल 320 वन बीएचके फ्लैट का निर्माण होना है। निर्धारित मानकों पर फ्लैट का आवंटन होने के बाद लाभुकों के आवास की रजिस्ट्री मात्र एक रुपये में की जाएगी। स्टांप ड्यूटी भी इसी एक रुपये में होगी। लाभुकों की संख्या अधिक होने पर आवास की संख्या के आधार पर लाटरी प्रक्रिया से फ्लैट का आवंटन किया जायेगा। आवास आवंटन के लिए समिति गठित होगी।इसमें नगर आयुक्त अध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी एवं लाभुकों का एक प्रतिनिधि सदस्य के तौर पर रहेंगे।
फ्री होल्ड के आधार पर आवास आवंटन
आवास का आवंटन पूर्ण स्वामित्व यानी फ्री होल्ड के आधार पर किया जायेगा। लाभुकों को आवास एवं जमीन का स्वामित्व 15 वर्षों के लाकइन पीरियड के बाद दिया जायेगा। लाभुकों का आवंटित आवास 15 वर्षों तक अहस्तांतरित होगा। इस बीच यदि लाभुक को कुछ हो जाता है तो मरणोपरांत वैधानिक उत्तराधिकारियों को हस्तांतरित किया जा सकेगा। समय पर लोन न चुकाने पर आवास आवंटन कैंसिल करते हुए नए पात्र लाभुक को आवास आवंटित कर दिया जायेगा। गलत जानकारी देने पर भी आवंटन रद करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी। आवास आवंटन के एक माह के अंदर लाभुक अंशदान की एडवांस राशि 20 हजार रुपये जमा करना होगी। ऐसा न करने की सूरत में रजिस्ट्रेशन शुल्क पांच हजार जब्त हो जायेगा। लाभुक इस बात का शपत्र-पत्र देंगे कि 15 वर्षों तक फ्लैट न बेचेंगे और न ही रेंट पर देंगे।
जिन्हें मिलेगा किफायती आवास का लाभ

ऐसे परिवार जो 17 जून 2015 के पहले निगम क्षेत्र में निवास कर रहे हों।

परिवार की वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रुपये हो।

आवेदक या उनके परिवार के नाम से भारत में कहीं भी पक्का मकान न हो।

लाभुक पीएम आवास के सभी घटकों में से सिर्फ एक में ही आवास का लाभ ले सकते हैं।

सस्ते आवास

जी प्लस थ्री अपार्टमेंट, वन बीएचके फ्लैट। एक लिविंग रूम, बेडरूम, रसोई घर, शौचालय, बाथरूम एवं बालकनी।
एक फ्लैट का क्षेत्रफल 320 वर्गफीट।
लाभुकों को 3.64 लाख रुपये देना होगा, 2.5 लाख पीएम आवास के तहत मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद बुकिंग के समय एकमुश्त 25000 रुपये देना होगा।
बुकिंग के बाद 18 माह में चार किश्तों में पूरी राशि का करना होगा भुगतान। इसके लिए बैंक से लोन भी मिलेगा।