Sahara Refund Portal : सहारा इंडिया के इन्वेस्टर्स के पैसे मिलेंगे वापस, अमित शाह आज लॉन्च करेंगे सहारा रिफंड पोर्टल

सेंट्रल गवर्नमेंट ने सहारा इंडिया के इन्वेस्टर्स के लिए राहत की खबर लायी है। सहारा इंडिया के डिपॉजिर्स को उनके पैसे लौटाये जायेंगे। इसके लिए सेंट्रल गवर्नमेंट ने 18 जुलाई यानी मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च करेगी। 

Sahara Refund Portal : सहारा इंडिया के इन्वेस्टर्स के पैसे मिलेंगे वापस, अमित शाह आज लॉन्च करेंगे सहारा रिफंड पोर्टल
सहारा इंडिया में फंसे लोगों के पैसे वापस मिलेंगे।

नई दिल्ली। सेंट्रल गवर्नमेंट ने सहारा इंडिया के इन्वेस्टर्स के लिए राहत की खबर लायी है। सहारा इंडिया के डिपॉजिर्स को उनके पैसे लौटाये जायेंगे। इसके लिए सेंट्रल गवर्नमेंट ने 18 जुलाई यानी मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च करेगी। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: शंकर प्रसाद डे मर्डर केस का खुलासा, चार क्रिमिनल गये जेल, मास्टर माइंड पुलिस गिरफ्त से दूर  
नौ महीने के भीतर लौटाये जायेंगे पैसे

सेंट्रल होम मिनिस्टर्स सह सहकारिता मंत्री अमित शाह सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के वास्तविक डिपॉजिर्स का वैलिड क्लेम करने के लिए मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल (सीआरसीएस) लॉन्च करेंगे। सरकार ने 29 मार्च को कहा था कि सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के लगभग 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर पैसे लौटाये जायेंगे। यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट के 5,000 करोड़ रुपये सहारा-सेबी रिफंड खाते से केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) को हस्तांतरित करने के आदेश के बाद की गई थी।
सहकारिता मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि सहारा समूह के निवेशकों की तरफ सेक्लेम प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए मंगलवार को एक स्पेशल पोर्टल जारी किया जायेगा। सहकारिता मंत्री शाह इस पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। मिनिस्टरी ने कहा कि 'सहारा समूह की सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं की तरफ सेवैध दावेजमा करनेके लिए पोर्टल विकसित किया गया है।'