चिराग पासवान NDA में शामिल, अमित शाह व जेपी नड्डा से मुलाकात का बाद किया एलान

लोक जनशक्ति (पार्टी रामविलास) NDA में शामिल हो गयी है। पार्टी के प्रसिडेंट चिराग पासवान ने सोमवार को दिल्ली में सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह से बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा मुलाकात से की। 

चिराग पासवान NDA में शामिल, अमित शाह व जेपी नड्डा से मुलाकात का बाद किया एलान
अमित शाह व जेपी नड्डा से मिले चिराग पासवान।
  • मुकेश सहनी को नहीं मिला NDA का आमंत्रण, उपेंद्र कुशवाहा बैठक में शामिल होंगे
  • पारस गुट की एमपी वीणा देवी नेकी चिराग पासवान से मुलाकात

पटना। लोक जनशक्ति (पार्टी रामविलास) NDA में शामिल हो गयी है। पार्टी के प्रसिडेंट चिराग पासवान ने सोमवार को दिल्ली में सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह से बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा मुलाकात से की। 

यह भी पढ़ें:Sahara Refund Portal : सहारा इंडिया के इन्वेस्टर्स के पैसे मिलेंगे वापस, अमित शाह आज लॉन्च करेंगे सहारा रिफंड पोर्टल


बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद चिराग ने NDA गठबंधन के साथ शामिल होने का फैसला लिया। चिराग के ट्वीट कर NDA में शामिल होने की जानकारी दी है। नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग ने ट्वीट किया, आज नयी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। कल होनेवाली राजग की बैठक का आमंत्रण स्वीकार करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में होनेवाली राजग की बैठक में शामिल होगी।
जेपी नड्डा ने उनके इस फैसले का स्वागत किया है। सोर्सेज का कहना है कि एनडीए गठबंधन में शामिल होने से पहले चिराग पासवान ने भाजपा के सामने कुछ खास शर्ते रखीं थी। इन शर्तों में 2024 के लोकसभा चुनावों में लोजपा (रामविलास) को छह सीटें और मोदी कैबिनेट में जगह शामिल देना शामिल था।दिल्ली में बीजेपी के सीनीयर लीडर्स से मुलाकात के पहले चिराग पासवान से सेंट्रल मिनिस्टर नित्यानंद राय दो बार चिराग पासवान से मिल चुके थे। चिराग पासवान दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे हैं।
बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि चिराग पासवान से दिल्ली में भेंट हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राजग में शामिल होने का निर्णय लिया है। मैं उनका राजग परिवार में स्वागत करता हूं। नड्डा ने इस मुलाकात से जुड़ी कुछ फोटो भी शेयर कीं। चिराग पासवान ने भी इस बंध में ट्वीट किया है। चिराग ने भी शाह व नड्डा से मुलाकात की फोटो शेयर किया है। 

चिराग पासवान के एनडीए गठबंधन में शामिल होने को एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है, विशेष रूप से बिहार की राजनीति के लिए।चिराग के पिता और दिवंगत दलित नेता रामविलास पासवान के नेतृत्व में अविभाजित लोजपा ने 2019 में छह लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था। बीजेपी के साथ सीट के बंटवारे के तहत उसे राज्यसभा की एक सीट भी मिली थी। चिराग चाहते हैं कि उनकी पार्टी में विभाजन के बावजूद बीजेपी, उसी व्यवस्था पर कायम रहे। लोजपा में विभाजन के बाद बने दूसरे गुट राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस हैं, जो सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा हैं।
पारस गुट की एमपी वीणा देवी नेकी चिराग पासवान से मुलाकात
चिराग पासवान के एनडीए में शामिल होते ही पारस गुट की एमपी वीणा देवी चिराग पासवान के आवास पर पहुंच गयीं। वीणा देवी ने चिराग पासवान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई। दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई है इसका पता अभी नहीं चल सका है। वीणा देवी राष्ट्रीय लोक जनता जनशक्ति पार्टी पारस गुट की एमपी हैं। चिराग पासवान से वीणा देवी की मुलाकात के बाद तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। इस मुलाकात के बाद ऐसी चर्चा होने लगी हैकि बीजेपी और लोजपा (रामविलास) के बीच अगले लोकसभा चुनाव को लेकर डील पक्की हो गयी है। शायद बीजेपी ने यह क्लीयर कर दिया है कि हाजीपुर लोकसभा सीट चिराग पासवान को ही दी जायेगी। इसके अलावा उऩके हिस्से में चार और सीट आयेंगी। यानि चिराग पासवान को कुल पांच लोकसभा सीट दी जा सकती है।
मुकेश सहनी को नहीं मिला NDA का आमंत्रण, उपेंद्र कुशवाहा बैठक में शामिल होंगे
एनडीए की नई दिल्ली में 18 जुलाई की प्रस्तावित बैठक में बिहार की विकासशील इंसान पार्टी शामिल नहीं होगी। बैठक के एक दिन पहले यानी 17 जुलाई की देर शाम तक सहनी को बैठक में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला था। एनडीए की इस बैठक में लोकजन शक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान, राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता शामिल होंगे। कयास लगाया जा रहा था कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी जल्द ही बीजेपी के सहयोगी होंगे।
बीजेपी के साथ वीआईपी का क्यों नहीं बैठ रहा तालमेल
सेंट्रल गवर्नमेंट  ने कुछ दिन पहले ही सहनी को वाई कैटेगरी की सुरक्षा भी दी थी। सेंट्रल के इस फैसले के बाद यह माना जा रहा था कि वे जल्द ही भाजपा के साथ होंगे। हालांकि दिल्ली में हो रही एनडीए की बैठक का निमंत्रण न मिलने से यह साफ हो गया है कि वीआईपी और भाजपा में तालमेल नहीं बन पाया है।वहीं, बीजेपी सोर्सेज का कहना कि सहनी का चैप्टर अभी बंद नहीं हुआ है। पार्टी अभी उनपर विचार कर रही है। सहनी की शर्त है कि उन्हें चिराग पासवान से ज्यादा सीटें मिले। यह बात बीजेपी लीडरशीप को रास नहीं आ रही है। इसी मसले पर सहनी और बीजेपी के बीच बात अटकी हुई है।

NDA की बैठक में शामिल होने नई दिल्ली गये उपेंद्र कुशवाहा
राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एक्स सेंट्रल मिनिस्टर उपेंद्र कुशवाहा राजग आयोजित बैठक में शामिल होंगे। वे मंगलवार को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा था कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि वे बैठक में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ऐसी अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण पहले ही मिल चुका है। वे मंगलवार को दिल्ली में रहेंगे और बैठक में शामिल होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कुशवाहा की यात्रा की पुष्टि की है। उन्होंने कहा वे रालोजद से अकेले बैठक में शामिल होंगे।