Ind Vs NZ: इंडिया ने न्यूजीलैंड को 73रनों से हराया, क्लीन स्वीप करके जीती T20 सीरीज

इंडिया ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज के तीसरा मैच में भी पराजित कर दिया है। न्यूजीलंड तो क्लीनस्वीप कर इंडिया ने टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। 

Ind Vs NZ: इंडिया ने न्यूजीलैंड को 73रनों से हराया, क्लीन स्वीप करके जीती T20 सीरीज

कोलकाता। इंडिया ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज के तीसरा मैच में भी पराजित कर दिया है। न्यूजीलंड तो क्लीनस्वीप कर इंडिया ने टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। 

धनबाद: कपुरिया में बारूद लदे ट्रक से टकराई मारुति वैन, लगी आग, जलकर खाक
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। इस मैच में टास जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।  इंडिया ने पहली पारी में रोहित शर्मा की हाइ सेंचुरी पारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 184 रन बनाये। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 185 रन का टारगेट दिया। न्यूजीलैंड की टीम जीत के लिए मिले 185 रन के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। उसे 73 रन से करारी हार मिली। कीवी टीम 17.2 ओवर में 111 रन पर ही सिमट गई। इंडियनबॉलर का का कीवी टीम के खिलाफ दमदार प्रदर्शन रहा। न्यूजीलैंड के बैट्समैन भारतीय बॉलर के सामने पूरी तरह से असहाय दिखे। हालांकि गप्टिल ने हाफ सेंचुरी लगाकर अच्छी कोशिश की, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। इंडियन टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन पर पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला जिसमें उसे जीत मिली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में कीवी टीम का क्लीन स्वीप करते हुए खिताब भी अपने नाम कर लिया। 

न्यूजीलैंड की पारी, गप्टिल की फिफ्टी

इंडिया को पहली सफलता स्पिनर अक्षर पटेल ने दिलाया। उन्होंने डैरिल मिचेल को 5 रन पर कैच करवा दिया। अक्षर पटेल ने चैपमैन को जीरो पर आउट करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। अगर पटेल ने ग्लेन फिलिप्स को भी बिना कोई रन बनाये बोल्ड कर दिया। ये उनकी तीसरा विकेट था। मार्टिन गप्टिल ने 36 बॉल में चार चौके व चारछक्कों की मदद से 51 रन बनाये।  चहल की बॉल पर अपना कैच सूर्यकुमार को थमा बैठे। साइफर्ट 17 रन बनाकर आउट हुए। वहीं नीशम तीन रन बनाकर हर्षल पटेल की बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे। सैंटनर 2 रन बनाकर रन आउट हो गये। एडम मिल्ने को वेंकटेश अय्यर ने 7 रन पर आउट कर दिया। ईश सोढ़ी नौ रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गये। भारत की तरफ से इस मैच में अक्षर पटेल ने तीन, हर्षल पटेल ने दो जबकि दीपक चाहर, चहल और वेंकटेश अय्यर ने एक-एक विकेट लिए। 
इंडिया की पारी, रोहित शर्मा की फिफ्टी

इशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत की।वह 29 रन बनाकर सैंटनर की बॉल पर आउट हो गये। किशन का कैच साइफर्ट ने लपका जबकि सैंटनर ने सूर्यकुमार यादव को अपना दूसरा शिकार बनाया। उन्हें बिना खाता खोले ही आउट कर दिया। रिषभ पंत को चार रन के स्कोर पर सैंटनर ने अपना तीसरा शिकार बनाया। उनका कैच नीशम ने लपका। कैप्चन  रोहित शर्मा ने 31 बॉल पर 56 रन की अच्छी पारी खेली। ईश सोढ़ी की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हुए। इंडिया का पांचवां विकेट वेंकटेश अय्यर के तौर पर गिरा और उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने 20 रन पर कैच आउट करवा दिया। वहीं श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर एडम मिल्ने की बॉल पर आउट हो गए। हर्षल पटेल को लाकी फर्ग्यूसन ने 18 रन के स्कोर पर हिट विकेट आउट किया। दीपक चाहर ने आठ बॉल पर एक छक्के और दो चौकों की मदद से नाबाद 21 रन बनाये। अक्षर पटेल दो रन बनाकर नॉट रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से सैंटनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।