13 स्टेट में  29 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में BJP को सिर्फ आठ सीटे,हिमाचल व राजस्थान में कांग्रेस जीती

13 स्टेटव केंद्र शासित प्रदेश के 29 विधानसभा व तीन लोकसभा सीट के उपचुनावों के रिजस्ट को करारा झटका झेलना पड़ा है। हिमाचल में कांग्रेस ने बीजेपी को क्लीन स्वीप कर दिया है।कांग्रेस ने  एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटें बीजेपी से छीन ली है। टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में क्लीन स्वीप करके चारों विधानसभा की सीट जीत ली है। 

13 स्टेट में  29 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में BJP को सिर्फ आठ सीटे,हिमाचल व राजस्थान में कांग्रेस जीती
  • बंगाल में TMC ने चारों सीटें जीती 
  • मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा
  • दादर-नागर हवेली से शिवसेना जीती
  • हिमाचल की तीनों विधानसभी सीट कांग्रेस के खाते में
  • कनार्टक में बीजेपी व कांग्रेस को एक-एक सीट
  • असाम में पांचों सीट एनडीए को मिली
  • खंडवा लोकसभा व एमपी की दो विधानसभा सीट बीजेपी ने जीती

नई दिल्ली। 13 स्टेटव केंद्र शासित प्रदेश के 29 विधानसभा व तीन लोकसभा सीट के उपचुनावों के रिजस्ट को करारा झटका झेलना पड़ा है। हिमाचल में कांग्रेस ने बीजेपी को क्लीन स्वीप कर दिया है।कांग्रेस ने  एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटें बीजेपी से छीन ली है। टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में क्लीन स्वीप करके चारों विधानसभा की सीट जीत ली है। 

बिहार: कुशेश्‍वरस्‍थान विधानसभा सीट से JDU की शानदार जीत, तारापपुर में भी बढ़त की ओर, आरजेडी में मायूसी
बीजेपीकुल 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में से भाजपा 22 पर मुकाबले में उतरी थी। लेकिन महज आठ सीटों पर ही जीत हासिल करती दिख रही है। राजस्थान में बीजेपी का गढ़ कही जाने वाली धरियावाद सीट कांग्रेस ने जीत ली है। पार्टी ने वल्लभनगर सीट से भी जीत हासिल की है, जो कांग्रेस का हमेशा से गढ़ रही है।

हिमाचल में कांग्रेस की धमाकेदार वापसी 
हिमाचल प्रदेश की विधानसभा की तीन सीटें फतेहपुर, जुब्बल कोटखाई, अर्की सीटों पर कांग्रेस ने बीजेपी को हरा दिया है। बीजेपी की जीती हुई कोटखाई की सीट से कांग्रेस कैंडिडेट रोहित ठाकुर को जीत मिली। रोहित ठाकुर को 29447 वोट मिले। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी चेतन बरागटा 23344 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे। जबकि बीजेपी के नीलम सरैइक को महज 2584 वोट मिले और उनकी जमानत तक जब्त हो गई। जीती हुई सीट पर जमानत जब्त कराना बीजेपी के लिए बड़ी किरकिरी है।
मंडी लोकसभा सीट कांग्रेस को, MP में 31 साल पुरानी विधानसभा सीट खोई
हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने जीत हासिल की है। वह एक्स सीएम रहे वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं। यह सीट बीजेपी एमपी रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद खाली हुई थी। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां भाजपा के लिए स्थिति संतोषजनक रही है । पार्टी ने तीन में से दो सीटों, जोहट और पृथ्वीपुर, पर जीत हासिल कर ली है। इसके अलावा रैगांव में वह सीट गंवाती दिख रही है, जहां बीते 31 सालों से वह काबिज थी। हालांकि खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट ज्ञानेश्वर पाटिलकाफई आगे चल रहे हैं। 

पश्चिम बंगाल में जीती हुई सीटों पर भी बीजेपी की हार
बीजेपी को पश्चिम बंगाल में करारी हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी कोर अपनी जीती हुई दो सीटें भी खोनी पड़ी हैं। यही नहीं तीन सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की जीत का अंतर एक लाख के करीब रहा है। इससे पता चलता है कि बीजेपी को कितनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। दिनहाटा उपचुनाव में टीएमसी के उदयन गुहा ने 1,64,089 के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की।  टीएमसी के सोवन्देब चट्टोपाध्याय ने खरदाह से 93,832 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।टीएमसी ने  बंगाल की गोसाबा सीट पर भी अपना कब्जा जमा लिया है।
असम की पांचों पर एनडीए की जीत
एनडीए को असम की पांच विधानसभा सीटों के उपचुनाव में सभी पर जीत मिली है। इनमें से तीन पर बीजेपी कैंडिडेट थे। जबकि दो सीटों पर उसकी सहयोगी पार्टी UPPL चुनावी समर में उतरी थी। पूर्वोत्तर भारत की कुल 10 सीटों के उपचुनाव में से सभी पर बीजेपी या उसकी सहयोगी पार्टियों को जीत मिली है। वहीं आंध्र प्रदेश की बदवेल विधानसभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस की कैंडिडेट डॉ. दसारी की जीत हुई है। यहां कांग्रेस और भाजपा की जमानत तक जब्त हो गई है।बिहार में कुशेश्वर स्थानसे बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने जीत हासिल किया है। तारापुर में भी जेडीयू आगे चल रही है। 
आंध्र प्रदेश के कडापा जिले की बदवेल विधानसभा सीट पर सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। वाईएसआर कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. दसारी सुधा ने 90,411 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है. कांग्रेस और बीजेपी कैंडिडेट की जमानत तक जब्त हो गई है। दसारी सुधा को 1,12,072 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी कैंडिडेट को महज 21,661 वोट ही मिले हैं। एक्स कांग्रेस एमएलए पीएम कमलम्मा को महज 6,217 वोटों के साथ तीसरा स्थान मिला है। हरियाणा की ऐलानाबाद में आईएनएलडी के अभय चौटाला ने 6748 वोटों से जीत दर्ज की है।उन्होंने बीजेपी के गोविंद कांडा को हराया है।कर्नाटक में विधानसभा की एक-एक सीटोंपर बीजेपी व कांग्रेस ने जीत हासिल की है। यहां जेडीएस तीसरे नबर पर रहा। 
.
दादरा-नगर हवेली लोकसभा सीट से शिवसेना की कलावती केलकर जीती
केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली से सातबार सांसद रहे मोहन डेलकर की पत्नी कलावती डेलकर ने 51 हजार वोटों से उपचुनाव में जीत दर्ज की है। मोहन डेलकर की मुंबई के होटल में संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद यहां 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे। इसमें उनकी पत्नी कलावती शिवसेना के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थीं। उन्होंने BJP के महेश गावित को हराया। कांग्रेस के महेश धोड़ी इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहे हैं। कलावती की इस जीत के साथ ही शिवसेना ने पहली बार महाराष्ट्र के बाहर लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है।

मोहन डेलकर 1989 से अब तक भाजपा, कांग्रेस, भारतीय नवशक्ति पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर और निर्दलीय को मिलाकर 7 बार लोकसभा के लिए चुने जा चुके थे। ऐसे में उनके परिवार और शिवसेना के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट थी। बीजेपी ने आदिवासी युवा चेहरे महेश गावित को मैदान में उतारा था। 
13स्टेट व केंद्र शासित प्रदेश की 29 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को वोटिंग हुआ था। विधानसभा उपचुनाव असम की पांच, पश्चिम बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय की तीन-तीन, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीट के लिए वोटिंग हुआ था।