IPL 2020 SRH vs RR:राजस्थान ने हैदराबाद को पांच विकेट से हराया,राहुल तेवतिया की शानदार  45 रन की पारी

IPL 2020 13वें सीजन के 26वां मैच दुबई में राजस्थान रॉयल्स व सनराइडर्स हैदराबाद के बीच खेला  गया। राहुल तेवतिया की 45 रन की बदौलत इस मैच को राजस्थान की टीम ने पांच विकेट से जीत लिया।

IPL 2020 SRH vs RR:राजस्थान ने हैदराबाद को पांच विकेट से हराया,राहुल तेवतिया की शानदार  45 रन की पारी

दुबई। IPL 2020 13वें सीजन के 26वां मैच दुबई में राजस्थान रॉयल्स व सनराइडर्स हैदराबाद के बीच खेला  गया। राहुल तेवतिया की 45 रन की बदौलत इस मैच को राजस्थान की टीम ने पांच विकेट से जीत लिया। राजस्थान की आइपीएल 2020 में ये तीसरी जीत है। 

हैदराबाद के कैप्टन डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। आरआर ने मनीष पांडे की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट खोकर 158 रन बनाये। राजस्थान को जीत 159 रन का टारगेट था। राजस्थान रॉयल्स ने 19.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। राहुल तेवतिया ने 28 बॉल पर 45 और रियान पराग ने 26 बॉल पर 42 रन की पारी खेलकर टीम  को जीत दिला दी। इन दोनों बैट्समैन ने 10 चौके-छक्के लगाये। ट रियान पराग ने सिक्स मारकर विनिंग हिट लगाई।       

हैदराबाद की पारी, मनीष पांडे की फिफ्टी

डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने हैदराबाद के लिए फिर से पारी की शुरुआत की है। दोनों ने चार ओवर मात्र 13 रन बनाये। कार्तिक त्यागी ने 4.4 ओवर में हैदराबाद की टीम को पहला झटका दिया। बोयरस्टो 16 रन पर त्यागी की बॉल पर संजू सैमसन के बाउंड्री पर लिए गये शानदार कैच के बाद पैविलियन वापस लौटे। जोफ्रा आर्चर ने 46 रन पर जमकर बल्लेबाजी कर रहे डेविड वार्नर को बोल्ड कर वापस भेजा।इसके बाद मनीष पांडे ने रनों की स्पीड बढ़ाया। उन्होंने 40 बॉल पर चार चौके और तीन छक्के की मदद के पांडे हाफ सेंचुरी बनाया। जयदेव उनादकट की बॉल पर राहुल तेवतिया ने 54 रन के स्कोर पांडे का कैच लिया। केन विलियमस ने 12 बॉल पर 22 रन बनायेष  प्रियम गर्ग ने आठ बॉल पर 15 रन बनाया।  राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट ने एक -एक विकेट लिये।

राजस्थान की पारी, तेवतिया ने दिलायी जीत

159 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से जोस बटलर के साथ बेन स्टोक्स को ओपनिंग के लिए  मैदान पर उतरे। स्टॉक्ट छह बॉल पर पांच रन बनाकर आउट हो गये। कैप्टन स्टीव स्मिथ पांच रन बनाकर रन आउट हो गये। जोस बटलर के 16 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार बने।  रोबिन उथप्पा 18 रन बनाकर राशिद खान की बॉल पर आउट हुए। संजू सैमसन 26 रन बनाकर राशिद खान की बॉल पर बेयरेस्टो के हाथों कैच आउट हुए। राजस्थान की ओर से रियान पराग 42 और राहुल तेवतिया 45 रन बनाकर नॉट आउट लौटे।