IPL 2020 KKR vs KXIP: पंजाब ने कोलकाता को आठ विकेट से हराया, गेल और मंदीप की हाफ सेंचुरी

आइपीएल के 13वें सीजन का 46वां मुकाबला सोमवार को सारजाह के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच मे पंजाब ने कोलकाता को आठ विकेट से हरा दिया है।

IPL 2020 KKR vs KXIP: पंजाब ने कोलकाता को आठ विकेट से हराया, गेल और मंदीप की हाफ सेंचुरी
  • पंजाब ने जीता लगातार पांचवां मैच

नई दिल्ली। आइपीएल के 13वें सीजन का 46वां मुकाबला सोमवार को सारजाह के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच मे पंजाब ने कोलकाता को आठ विकेट से हरा दिया है। पंजाब की यह लगातार पांचवी जीत है। 12 नंबर के साथ पंजाब प्वाइंट टेबल में चौथे पर नंबर पर आ गया है। 

पंजाब के कैप्टन केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। कोलकाता की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए शुभमन गिल की हाफ सेंचुरी के दम पर 9 विकेट पर 149 रन बनाया। टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब ने 18.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर जीत हासिल की।
पंजाब की पारी, गेल और मंदीप की फिफ्टी 

मंदीप सिंह ने कैप्टन केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की है। दोनों बैट्समैन ने पावरप्ले में 36 रन बनाये। वरुण चक्रवर्ती ने केएल राहुल को 28 पर LBW आउट किया। मंदीप सिंह और क्रिस गेल ने पारी को संभालते हुए टीम को 100 रन के पार पहुंचाकर अपना अपना हाफ सेंचुरी पूरा किया। मंदीप ने 49 बॉल पर छह चौके और एक छक्के की मदद से हाफ सेंचुरी पूरा किया। गेल ने 25 बॉल पर दो चौके और पांच छक्का जमाते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। गेल 51 रन बनाकर लॉकी फर्ग्युसन की बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा को कैच दे बैठे।

कोलकाता की पारी, नहीं टिके बैट्समैन

कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका पारी की दूसरी ही बॉल पर लगा। नितीश राणा जीरो पर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर क्रिस गेल के हाथों कैच आउट हुए। अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने राहुल त्रिपाठी को सात रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।मोहम्मद शमी ने दिनेश कार्तिक को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। कार्तिक का कैच केएल राहुल ने पकड़ा। कोलकाता के तीन विकेट 10 रन पर ही गिर गये। इसके बाद कैप्टन योन मोर्गन और शुभमन गिल के बीच अच्छी ने 80 से ज्यादा रन जोड़े। रवि बिश्नोई की बॉल पर 25 बॉल में 40 रन बनाकर मुरुगन अश्विन के हाथों कैच आउट हुए। सुनील नरेन छह रन बनाकर क्रिस जॉर्डन की गेंद पर बोल्ड हो गये। कमलेश नागरकोटी को मुरुगन अश्विन ने बोल्ड कर पैविलियन भेजा। पैट कमिंस एक रन बनाकर रवि बिश्नोई की बॉल पर LBW हुए।