IPL 2020: BCCI ने किया प्लेऑफ और फाइनल के शेड्यूल जारी, वुमेन आइपीएल के शेड्यूल की भी घोषणा 

BCCI ने IPL 2020 के प्लेऑफ के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआइ ने वुमेंस टी20 चैलेंज यानी वुमेन आइपीएल के शेड्यूल की भी घोषणा कर दी है।

IPL 2020: BCCI ने किया प्लेऑफ और फाइनल के शेड्यूल जारी,  वुमेन आइपीएल के शेड्यूल की भी घोषणा 

नई दिल्ली। BCCI ने IPL 2020 के प्लेऑफ के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआइ ने वुमेंस टी20 चैलेंज यानी वुमेन आइपीएल के शेड्यूल की भी घोषणा कर दी है। हलांकि अभी तक आइपीएल 2020 के प्लेऑफ खेलने वाली चार टीमों ने क्वालीफाई नहीं किया है।

BCCI के अनुसार पांच नवंबर को पहला क्वालीफायर दुबई में इंडयिन टाइम के अनुसार शाम साढ़े 7 बजे से खेला जायेगा। ये मुकाबला आइपीएल 2020 की प्वाइंट्स टेबल में फस्ट व और सेकेंड स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच होगा। इसमें जो टीम जीतेगी, वह सीधे आइपीएल 2020 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।
अबू धाबी के मैदान पर छह नवंबर को एलीमिनेटर मैच इंडयिन टाइम के अनुसार साढ़े सात बजे से खेला जायेगा। ये मुकाबला प्वाइंट्स टेबल में थर्ड व फोर्थ स्थान पर रहने वाली दो टीमों के बीच होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में पहले क्वालीफायर को हारने वाली टीम से भिड़ेगी। एलीमिनेटर मैच हारने वाली टीम का सफर आइपीएल 2020 से समाप्त हो जायेगा। दूसरा क्वालीफायर मैच पहले क्वालीफायर को हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच को जीतने वाली टीम के बीच अबू धाबी के मैदान पर आठ नवंबर को इंडियन टाइम के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जायेगा। फाइनल मुकाबला क्वालीफायर वन की विजेता और क्वालीफायर 2 की विजेता टीम के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन टाइम के अनुसार 10 नवंबर को खेला जायेगा। 

IPL 2020 Playoffs Schedule

पांच नवंबर - क्वालीफायर एक - टीम 1 बनाम टीम 2 - दुबई - शाम साढ़े सात बजे  

छह नवंबर - एलिमिनेटर - टीम 3 बनाम टीम 4 - अबू धाबी - शाम साढ़े सात बजे  

आठ नवंबर - क्वालीफायर दो - एलिमनेटर विजेता बनाम क्वालीफायर 1 उपविजेता - अबू धाबी - शाम साढ़े सात बजे  

10 नवंबर - फाइनल - क्वालीफायर 1 विजेता बनाम क्वालीफायर 2 विजेता - दुबई - शाम साढ़े सात बजे 

वुमेन आइपीएल 2020 का शेड्यूल

Women’s T20 Challenge 2020 यानी मिनी वुमेन IPL कहा जाता है, उसका आयोजन शारजाह में होगा। इस साल भी तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स टीम का नाम शामिल है। वुमेंस टी20 चैलेंज की शुरुआत चार नवंबर को सुपरनोवाज बनाम वेलोसिटी मैच के साथ होगी। इंडयिन टाउन के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से यह मैच शुरू होगा।दूसरा मैच पांच नवंबर को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स टीम के बीच शारजाह में दोपहर को साढ़े तीन बजे से खेला जायेगा। तीसरा और लास्ट लीग मैच ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच साढ़े सात बजे से सात नवंबर को शारजाह में ही खेला जायेगा। प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमें सीधे फाइनल में पहुंचेगी। वुमेन आइपीएल 2020 का फाइनल नौ नवंबर को शारजाह में इंडयिन टाइम के अनुसार साढ़े सात बजे से खेला जायेगा।

Women’s T20 Challenge 2020 Schedule 

चार नवंबर - सुपरनोवाज बनाम वेलोसिटी - शाम साढ़े सात बजे - शारजाह

पांच नवंबर - वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेजर्स - दोपहर साढ़े तीन बजे - शारजाह

सात नवंबर - ट्रेल ब्लेजर्स बनाम सुपरनोवाज - शाम साढ़े सात बजे - शारजाह 

नौ नवंबर -  फाइनल - शाम साढ़े सात बजे - शारजाह